ब्लड बैग के अभाव में रक्तदान नहीं

21हैज3 में-आजसू प्रभारी प्रदीप प्रसाद सिविल सर्जन से मुलाकात करते. हजारीबाग. ब्लड बैंक में खून का स्टॉक नहीं है. फ्रीज खराब है. डोनर खून देने के लिए तैयार हैं लेकिन ब्लड बैग के अभाव में खून एकत्रित नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर आजसू नेता प्रदीप प्रसाद सिविल सर्जन से मुलाकात कर समाधान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 8:01 PM

21हैज3 में-आजसू प्रभारी प्रदीप प्रसाद सिविल सर्जन से मुलाकात करते. हजारीबाग. ब्लड बैंक में खून का स्टॉक नहीं है. फ्रीज खराब है. डोनर खून देने के लिए तैयार हैं लेकिन ब्लड बैग के अभाव में खून एकत्रित नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर आजसू नेता प्रदीप प्रसाद सिविल सर्जन से मुलाकात कर समाधान के लिए बातचीत की. उन्होंने सिविल सर्जन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया. बताया कि बुधवार को केरेडारी प्रखंड के ग्राम कराली के सिकंदर भुइयां की पत्नी रेणु देवी को ऑपरेशन के लिए रक्त की जरूरत थी लेकिन आजसू कार्यकर्ता ब्लड बैग के अभाव में रक्तदान नहीं कर सके. सिविल सर्जन से मिलनेवालों में भैया संदीप, उदय कुमार, बेदार खान, मो इमरान, रामवतार, अनूप सिंह, नेहरू साव, नरेश शर्मा समेत कई आजसू कार्यकर्ता शामिल थे.