पुलिया के मरम्मत की मांग

बड़कागांव. बड़कागांव सूर्य मंदिर के पास स्थित पुलिया के टूट जाने से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. 19 अगस्त को जुगरा से बड़कागांव आ रहे मोहन महतो व शंकर साव पुलिया में गिर गये. जिससे दोनों घायल हो गये. दोनों व्यक्ति साइकिल से आ रहे थे. जबकि धान खेत जाने के दौरान भीखू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2014 6:00 PM

बड़कागांव. बड़कागांव सूर्य मंदिर के पास स्थित पुलिया के टूट जाने से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. 19 अगस्त को जुगरा से बड़कागांव आ रहे मोहन महतो व शंकर साव पुलिया में गिर गये. जिससे दोनों घायल हो गये. दोनों व्यक्ति साइकिल से आ रहे थे. जबकि धान खेत जाने के दौरान भीखू महतो का एक जानवर भी इस गड्ढे में गिर पड़ा. जगदेव विचार मंच के अध्यक्ष बालेश्वर महतो ने जिला प्रशासन से शीघ्र पुलिया के मरम्मत की मांग की है.