कृषि मंत्री ने किसानों की समस्याएं सुनी

18बीजी3में- किसानों को संबोधित करते मंत्री योगेंद्र साव.बड़कागांव. प्रखंड के कांड़तरी में किसानों की बैठक हुई. अध्यक्षता सेराज अंसारी ने की. मुख्य अतिथि कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए किसान बीमा कराने का फैसला झारखंड सरकार ने लिया है. किसानों को केसीसी का ॠण मुहैया कराया जायेगा. कांड़तरी के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 8:00 PM

18बीजी3में- किसानों को संबोधित करते मंत्री योगेंद्र साव.बड़कागांव. प्रखंड के कांड़तरी में किसानों की बैठक हुई. अध्यक्षता सेराज अंसारी ने की. मुख्य अतिथि कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए किसान बीमा कराने का फैसला झारखंड सरकार ने लिया है. किसानों को केसीसी का ॠण मुहैया कराया जायेगा. कांड़तरी के किसानों की सुविधा के लिए कृषि विभाग से पदाधिकारियों को भेज कर किसानों की समस्या का समाधान करूंगा. वोट व जात-पात की राजनीति नहीं करता हूं. विकास की राजनीति करता हूं. मौके पर विधायक प्रतिनिधि चंदर साव, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वरनाथ चौबे, योगेंद्र महतो, सुरेश महतो, दशरथ महतो, मुरारी महतो, निरंजन महतो, सुरेंद्र महतो समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version