एक्शन प्लान के तहत होगा बिरहोर परिवारों का विकास

हजारीबाग : हजारीबाग के बिरहारों का विकास एक्शन प्लान के तहत विकास होगा. इसे लेकर मंगलवार को डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने सूचना भवन में अफसरों के साथ बैठक की और कई निर्देश दिये. डीसी ने कहा कि बिरहोरों के लिए एक्शन प्लान बनाकर उनके विकास के लिए काम करने की जरूरत है. बिरहोर परिवारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2020 1:00 AM

हजारीबाग : हजारीबाग के बिरहारों का विकास एक्शन प्लान के तहत विकास होगा. इसे लेकर मंगलवार को डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने सूचना भवन में अफसरों के साथ बैठक की और कई निर्देश दिये. डीसी ने कहा कि बिरहोरों के लिए एक्शन प्लान बनाकर उनके विकास के लिए काम करने की जरूरत है. बिरहोर परिवारों की आर्थिक, सामाजिक स्थिति में परिवर्तन लाने का प्रयास करें. डीसी ने पदाधिकारियों को गांवों में बिरहोरों के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली.

मूलभूत सुविधा पहुंचायें: डीसी ने कहा कि सभी बीडीओ व सीओ अपने-अपने प्रखंडों के बिरहोर टोला में जाकर निरीक्षण करे और उन तक मौलिक सुविधाओं को पहुंचायें. उन्होंने कहा कि जिले में बिरहोर परिवारों की स्थिति काफी दयनीय है. छोटी-छोटी मूलभूत आवश्यकताओं से परिवार वंचित है, जो चिंता का विषय है.
अभियान के माध्यम से बिरहोर एक्शन प्लान बनाना है. सभी पदाधिकारी अपने संबंधित क्षेत्र के बिरहोर परिवारों को सरकार की तरफ से मिलनेवाली सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलायें. बैठक में एसडीओ मेघा भारद्वाज, सहायक समाहर्ता समीरा एस, निदेशक डीआरडीए उमा महतो, अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की, अपर समाहर्ता प्रदीप तिग्गा, जिला योजना पदाधिकारी शाहिद अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी लुदी कुमारी, शिक्षा अधीक्षक महमूद आलम, जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ व सीओ सहित कई मौजूद थे.