बुधनी अब तक इंदिरा आवास से वंचित, खगिया ने मांगी वृद्धा पेंशन

हजारीबाग : डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने सदर प्रखंड में जनता दरबार लगाया था. यहां जनता ने अपनी फरियाद रखी. जनता दरबार में तुरांग गांव के मो समीर ने कहा कि 31 अगस्त 2019 को खतियानी रैयती जमीन का रसीद काटने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन रसीद नहीं कटा. ओरिया की बुधनी ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2020 2:54 AM

हजारीबाग : डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने सदर प्रखंड में जनता दरबार लगाया था. यहां जनता ने अपनी फरियाद रखी. जनता दरबार में तुरांग गांव के मो समीर ने कहा कि 31 अगस्त 2019 को खतियानी रैयती जमीन का रसीद काटने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन रसीद नहीं कटा.

ओरिया की बुधनी ने कहा कि छपरी लगा कर रह रही हूं, लेकिन आज तक इंदिरा आवास नहीं मिला. चुटियारो के वृद्ध खगिया देवी ने कहा कि पांच साल पहले वृद्धा पेंशन की स्वीकृति मिली, लेकिन आज तक खाते में एक भी पैसा नहीं आया. ओरिया की सुनीता देवी, लीलावती देवी ने राशन कार्ड एवं वृद्धा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की.

Next Article

Exit mobile version