हम रहेंेगे फिट, तो आगे बढ़ेगा देश

हजारीबाग : श्री रामकृष्णा शारदा आश्रम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, हजारीबाग के तत्वावधान में फिट इंडिया के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने साइकिल रैली निकाली. इसका उद्घाटन महाविद्यालय के संस्थापक स्वामी तपानंद महाराज ने हरी झंडी दिखा कर किया. महाविद्यालय के सहायक सचिव समाप्ति पॉल, प्राचार्य डॉ शिशिर कुमार यादव, अपोलिना बाखला, परीक्षित लायक, एनएसएस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2020 12:12 AM

हजारीबाग : श्री रामकृष्णा शारदा आश्रम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, हजारीबाग के तत्वावधान में फिट इंडिया के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने साइकिल रैली निकाली. इसका उद्घाटन महाविद्यालय के संस्थापक स्वामी तपानंद महाराज ने हरी झंडी दिखा कर किया.

महाविद्यालय के सहायक सचिव समाप्ति पॉल, प्राचार्य डॉ शिशिर कुमार यादव, अपोलिना बाखला, परीक्षित लायक, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी दयानंद कुमार यादव, अन्य सहायक प्राध्यापक, स्वयंसेवक एवं प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद थे. रैली महाविद्यालय प्रांगण से निकल कर विभिन्न मार्गों से होते हुए विभावि पहुंची.
कुलपति प्रो रमेश शरण एवं कुलसचिव डॉ वंशीधर प्रसाद रूखयार ने रैली में सम्मिलित होकर अच्छे विचारों से स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया. रैली को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक सरोज यादव, तनीमा प्रिया, संजय कुमार, प्रमोद दांगी, श्यामली सलकर, अंजना सिन्हा, प्रिया देव, रूपा रानी, अरविंद मालाकार, सत्यजीत बेरा व कुमार राजा का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version