महिला सशक्तीकरण के मुद्दे पर नाबार्ड की बैठक

हजारीबाग : नाबार्ड ने डब्लूएसएचजी ऋण सधनीकरण अभियान के तहत सपोर्ट कार्यालय में शनिवार को एकदिवसीय बैंकर्स मीटिंग की. इसकी अध्यक्षता नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय, रांची के बुद्धदेव राय ने की. मुख्य अतिथि एलडीएसम सुधीर कुमार दास व डीडीएम नाबार्ड के प्रेमप्रकाश सिंह थे. इस दौरान डब्लूएसएचजी ई-शक्ति के तहत स्वयं सहायता समूहों को बैंक से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2020 12:11 AM

हजारीबाग : नाबार्ड ने डब्लूएसएचजी ऋण सधनीकरण अभियान के तहत सपोर्ट कार्यालय में शनिवार को एकदिवसीय बैंकर्स मीटिंग की. इसकी अध्यक्षता नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय, रांची के बुद्धदेव राय ने की.

मुख्य अतिथि एलडीएसम सुधीर कुमार दास व डीडीएम नाबार्ड के प्रेमप्रकाश सिंह थे. इस दौरान डब्लूएसएचजी ई-शक्ति के तहत स्वयं सहायता समूहों को बैंक से ऋण मुहैया कराने व पीपीटी से बैंकर्स को ई-शक्ति के लक्ष्य व उद्देश्यों की जानकारी दी गयी. बैंक प्रबंधकों को ई-शक्ति पोर्टल के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के मूल्यांकन के बारे में बताया गया. डीडीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को ऋण देकर महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है.

Next Article

Exit mobile version