शिक्षक संघ के आंदोलन का दूसरा चरण आज से
तीन दिवसीय धरना बिना वार्ता के समाप्तहजारीबाग. प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) का तीन दिवसीय धरना गुरुवार को समाप्त हो गया. आठ अगस्त से आंदोलन का दूसरा चरण शुरू होगा. इसमें जिला शिक्षा अधीक्षक का घेराव,प्रदर्शन एवं आमरण अनशन होगा. यह निर्णय धरना स्थल पर बैठे शिक्षकों ने लिया. तीन दिवसीय धरना बिना किसी वार्ता […]
तीन दिवसीय धरना बिना वार्ता के समाप्तहजारीबाग. प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) का तीन दिवसीय धरना गुरुवार को समाप्त हो गया. आठ अगस्त से आंदोलन का दूसरा चरण शुरू होगा. इसमें जिला शिक्षा अधीक्षक का घेराव,प्रदर्शन एवं आमरण अनशन होगा. यह निर्णय धरना स्थल पर बैठे शिक्षकों ने लिया. तीन दिवसीय धरना बिना किसी वार्ता के समाप्त होने के कारण आंदोलन का दूसरा चरण शुरू किया जा रहा है. इस बीच शिक्षकों का एक शिष्टमंडल जिप सदस्य ब्रजकिशोर जायसवाल से मुलाकात की. उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया. उन्होंने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों के लिए संबंधित अधिकारी से बातचीत करेंगे. गुरुवार के धरना में शिवशंकर पाठक, नारायण रविदास,रामेश्वर गुप्ता,सिद्धेश्वर राय,सरयू पांडेय,ईश्वर दास,पुष्पा तिर्की,बंधन उरांव,निर्मल राम सहित काफी संख्या में शिक्षक शामिल हुए.
