चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी की निगरानी

हजारीबाग : विस चुनाव के बाद प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है. हजारीबाग सदर विस, बरही विस और बरकट्ठा विस के स्ट्रांग रूम में इवीएम रखने के बाद सभी दलों के प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सील कर दिया गया. स्ट्रांग रूम की कड़ी निगरानी की जा रही है. स्ट्रांग रूम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 14, 2019 12:33 AM

हजारीबाग : विस चुनाव के बाद प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है. हजारीबाग सदर विस, बरही विस और बरकट्ठा विस के स्ट्रांग रूम में इवीएम रखने के बाद सभी दलों के प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सील कर दिया गया. स्ट्रांग रूम की कड़ी निगरानी की जा रही है.

स्ट्रांग रूम के एरिया को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है. यहां सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. सभी विधानसभा के पर्यवेक्षक, सुरक्षा पर्यवेक्षक, आरओ के संयुक्त हस्ताक्षर स्ट्रांग रूम के शटर पर चिपका दिये गये हैं. मांडू विधानसभा का स्ट्रांग रूम गालोबार और नरकी कलस्टर का इवीएम शाम करीब छह बजे पहुंची.
उसके बाद सील किया गया. ज्ञात हो कि इन कलस्टरों पर इवीएम एवं मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाया गया था. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया था.

Next Article

Exit mobile version