तीन िदन तक नहीं मिला पानी तरसती रही 20 हजार की आबादी

हजारीबाग : हजारीबाग में शहरी जलापूर्ति योजना पिछले तीन दिनों बंद है. बिजली विभाग और पेयजल स्वच्छता विभाग के अभियंताओं के बीच समन्वय की कमी के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. शहर के 36 वार्ड समेतपेलावल और अन्य क्षेत्रों में पाइपलाइन से पानी की सप्लाई नहीं हो पायी. वाटर सप्लाई नहीं होने के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 20, 2019 12:04 AM

हजारीबाग : हजारीबाग में शहरी जलापूर्ति योजना पिछले तीन दिनों बंद है. बिजली विभाग और पेयजल स्वच्छता विभाग के अभियंताओं के बीच समन्वय की कमी के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. शहर के 36 वार्ड समेतपेलावल और अन्य क्षेत्रों में पाइपलाइन से पानी की सप्लाई नहीं हो पायी. वाटर सप्लाई नहीं होने के कारण दो लाख लोग प्रभावित हैं.

छड़वा डैम से सप्लाई नहीं: छड़वा डैम से पानी सप्लाई नहीं होने से शहरवासी दो दिनों से परेशान रहे. शहर के लगभग 80 प्रतिशत आबादी सप्लाई पर ही निर्भर है. छड़वा डैम से पिछले एक माह से गंदा पानी की आपूर्ति से भी लोग परेशान थे. अब दो दिनों से पानी नहीं मिलने से लगभग 20 हजार घरों के समक्ष परेशानी आ खड़ी हुई. सुबह लोग घंटों लोग पानी का इंतजार करते रहे. इससे उनकी दिनचर्या भी प्रभावित हुआ.

Next Article

Exit mobile version