अधेड़ को हाथी ने पटक कर घायल किया

बड़कागांव : प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का उत्पात फिर शुरू हो गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है. बुधवार को महुगाईं कला पंचायत के सुकूल खपिया टोला ऊपर पहाड़ निवासी सुगन रजवार (50) पिता-धुरन रजवार को हाथी ने चपेट में ले लिया और पटक कर घायल कर दिया. जिस वक्त घटना घटी, उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 1:04 AM

बड़कागांव : प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का उत्पात फिर शुरू हो गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है. बुधवार को महुगाईं कला पंचायत के सुकूल खपिया टोला ऊपर पहाड़ निवासी सुगन रजवार (50) पिता-धुरन रजवार को हाथी ने चपेट में ले लिया और पटक कर घायल कर दिया. जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त वह शौच के लिए निकला था. रात को उस हाथी को ग्राम लंगातू क्षेत्र में भी देखा गया था. घटना के बाद हाथी मोतरा जंगल की ओर निकल गया. इधर घायल को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से रेफर किया गया. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.