साईं नाथ को कराया गया भ्रमण

हजारीबाग : गुरु पूर्णिमा पर एक शाम बाबा के नाम कार्यक्रम का आयोजन बाड़म बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में किया गया. इस दौरान पालकी यात्रा निकाली गयी. इसमें सदर विधायक मनीष जायसवाल व डिप्टी मेयर राजकुमार लाल समेत शहर के कई लोग शामिल हुए. मौके पर विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. साईं नाथ को फूलों से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 17, 2019 2:10 AM

हजारीबाग : गुरु पूर्णिमा पर एक शाम बाबा के नाम कार्यक्रम का आयोजन बाड़म बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में किया गया. इस दौरान पालकी यात्रा निकाली गयी. इसमें सदर विधायक मनीष जायसवाल व डिप्टी मेयर राजकुमार लाल समेत शहर के कई लोग शामिल हुए. मौके पर विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. साईं नाथ को फूलों से पालकी पर बिठा कर नगर भ्रमण कराया गया. मनीष जायसवाल ने पालकी को अपने कंधे से लेकर धार्मिक यात्रा की शुरुआत की.

इस दौरान गुरुकुल में शिक्षा-दीक्षा ग्रहण कर रहे बालकों को उन्होंने बैग भेंट किया. पूरे शहर में यात्रा निकाली गयी. भक्त बैंड के मधुर ध्वनि संग झूमते गाते आगे बढ़ते रहें. दोपहर बाद प्रसाद का वितरण किया गया. शाम में संध्या साईं भजन व मनोहर झांकी की प्रस्तुति शिर्डी से आये कलाकारों ने दी. इसमें शिर्डी साईं मंदिर पुजारी अमित देशमुख व संध्या भजन में प्रवीण महामुनि (शिर्डी) मीनू सचदेवा (लखनऊ) अपने भक्ति से भक्तों को झुमाया.
आदर्श मवि में मनायी गयी गुरु पूर्णिमा :बड़कागांव. आदर्श मवि में गुरु पूर्णिमा मनायी गयी. विद्यार्थियों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को तिलक लगा कर आरती की. प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सबसे बड़ा व उच्च स्थान गुरुजनों का है. हम सभी को अपने-अपने गुरुओं को भगवान की भक्ति जैसा सम्मान देना चाहिए. मौके पर शिक्षिका वीणा साहू, नीलू कुमारी, शिक्षक हेमेंद्र कुमार, मुनेश कुमार, राम रामवृक्ष राम, कमलेश श्रीवास्तव, प्रकाश कुमार, राजू कुमार, देवेंद्र कुमार, तुलसी कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version