दबंग का जलमीनार पर कब्जा
इचाक : प्रखंड के परासी पंचायत स्थित कुटुमसुकरी साव मुहल्ला में निर्मित जलमीनार से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. जलमीनार का निर्माण सत्यनारायण रविदास की जमीन पर हुआ है. पहले यहां के लोगों को प्रतिदिन सुबह में मुश्किल से आधा घंटा पानी मिलता था. पिछले एक सप्ताह से मुहल्ले के जरूरतमंदों को पानी […]
इचाक : प्रखंड के परासी पंचायत स्थित कुटुमसुकरी साव मुहल्ला में निर्मित जलमीनार से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. जलमीनार का निर्माण सत्यनारायण रविदास की जमीन पर हुआ है. पहले यहां के लोगों को प्रतिदिन सुबह में मुश्किल से आधा घंटा पानी मिलता था. पिछले एक सप्ताह से मुहल्ले के जरूरतमंदों को पानी नहीं मिल रहा है.
ग्रामीणों के अनुसार सत्यानारायण रविदास जलमीनार का पानी से अपना मकान बनवा रहा है. लोगों की शिकायत है कि पानी मांगने पर डांट डपट कर भगा दिया जाता है. अब परेशानी यह है कि मुहल्ले में पांच कुएं सूख चुके हैं. एक चापानल भी दो साल से खराब पडा है. फिलहाल लोग पानी के लिए भटक रहे हैं. इस गांव को सांसद ने गोद लिया है.
क्या कहते हैं मुखिया प्रतिनिधि: मुखिया प्रतिनिधि अशोक कपरदार के अनुसार मुहल्ले के लोगों को एक साल से पानी सही तरीके से नहीं देने की शिकायत मिली है. मुखिया ने सत्यनारायण से कई बार पानी देने को कहा, लेकिन वह बात नहीं मान रहा है. सत्यनारायण रविदास पर कार्रवाई की जायेगी.
