हजारीबाग निवासी शिक्षिका की बिहार के स्कूल में हत्या, चार साल की बेटी लापता
गोपालगंज/हजारीबाग:गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर के एसएस पब्लिक स्कूल के कैंपस में शिक्षिका की हत्या कर शव को जलाकर साक्ष्य को मिटा दिया गया है. उसकी चार वर्ष की बेटी काव्या भी लापता है. शिक्षिका के भाई की लिखित तहरीर पर पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है. शिक्षिका के भाई ने दहेज में […]
गोपालगंज/हजारीबाग:गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर के एसएस पब्लिक स्कूल के कैंपस में शिक्षिका की हत्या कर शव को जलाकर साक्ष्य को मिटा दिया गया है. उसकी चार वर्ष की बेटी काव्या भी लापता है. शिक्षिका के भाई की लिखित तहरीर पर पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है. शिक्षिका के भाई ने दहेज में दो लाख रुपये तथा बाइक नहीं देने के कारण प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है. स्कूल प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठाये हैं. उधर, स्कूल प्रबंधन की ओर से ऐसे किसी भी घटना से इंकार किया गया है. उधर, पुलिस ने शिक्षिका के पति राकेश कुमार सिंह पिंटू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
क्या है पूरा मामला : पूर्वी चंपारण के डुमरियां गांव के रहने वाले राघव सिंह की बेटी निशा कुमारी की शादी सारण के परसौनी गांव के परशुराम सिंह के बेटे राकेश कुमार सिंह पिंटू के साथ 2012 में हुई थी. शादी के बाद से निशा पति के साथ हजारीबाग (झारखंड) में रहने लगी. इस दौरान उसने बेटी काव्या को जन्म दिया. वर्ष 2015 में दोनों गांव चले आये. गांव में आने के साथ ही दहेज में दो लाख की राशि व बाइक के लिए प्रताड़ित करने लगे. वह परिवार की प्रताड़ना सहती रही. परिजनों को अपने पिता की मौत तथा भाई की लाचारी को बताती रही.
एसएस पब्लिक स्कूल में दो वर्ष पहले की थी ज्वाइन : मृतका के भाई राजीव रंजन भी हजारीबाग में ही रहते हैं. राजीव ने बताया कि निशा अंग्रेजी व साइंस में काफी तेज थी. उसने दिघवा- दुबौली में स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में शिक्षिका की नौकरी अप्रैल 2017 में कर ली. उसके बाद उसका पति राकेश सिंह उसे स्कूल में जाकर रहता था. उसने स्कूल के स्टोरकीपर की नौकरी कर ली. दोनों साथ ही रहने लगे. बीच-बीच में राकेश अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता रहा.
थाने में पति के खिलाफ की थी शिकायत : शिक्षिका के भाई राजीव रंजन की माने तो पति राकेश द्वारा निशा को प्रताड़ित करने से वह आजिज होकर चार अप्रैल 2019 को बैकुंठपुर थाने को लिखित शिकायत देकर पति पर कार्रवाई की अपील की. पुलिस की तरफ से कार्रवाई नहीं होने के कारण वह चार मई को अपनी बेटी काव्या के साथ भाई के पास हजारीबाग चली गयी. उसके बाद सात मई को राकेश हजारीबाग गया और उसे समझाकर दिघवा दुबौली स्कूल लेकर चला आया.
साजिश कर सुबह छह बजे हत्या का आरोप : थाने को दिये तहरीर में भाई राजीव रंजन ने आरोप लगाया कि 10 मई की सुबह छह बजे निशा की हत्या करने के बाद उसके शव को जला दिया गया. एक मात्र चश्मदीद बेटी काव्या को भी लापता कर दिया गया है. घटना के दिन रात के 10 बजे फोन कर निशा की मौत होने की जानकारी दी गयी. जब राजीव ने पूछताछ की तो बताया गया कि स्कूल में ही दस्त होने के कारण उसकी मौत हो गयी. जब स्कूल प्रबंधन से आकर पूछा तो स्कूल की ओर से कहा गया कि वह इशुआपुर किसी शादी में छुट्टी लेकर गयी है.
पति के साथ स्कूल प्रबंधक भी आरोपित :
बैकुंठपुर थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत में निशा के पति राकेश कुमार सिंह पिंटू, ससुर परशुराम सिंह, सास इंदु देवी, एसएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मोनू सिंह को आरोपित बनाया गया है. पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है.
