युवक की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया

चरही : चरही थाना क्षेत्र के तापिन पंचायत निवासी दीपक उरांव (21 वर्ष) पिता स्व उत्तम उरांव की हत्या छह जुलाई की रात कर दी गयी. उसका शव घर के समीप एक नीम के पेड़ में लटका हुआ मिला. जानकारी के अनुसार सात जुलाई की सुबह परिजनों ने जब उसके बेडरूम में देखा तो दीपक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2014 5:16 AM

चरही : चरही थाना क्षेत्र के तापिन पंचायत निवासी दीपक उरांव (21 वर्ष) पिता स्व उत्तम उरांव की हत्या छह जुलाई की रात कर दी गयी. उसका शव घर के समीप एक नीम के पेड़ में लटका हुआ मिला. जानकारी के अनुसार सात जुलाई की सुबह परिजनों ने जब उसके बेडरूम में देखा तो दीपक उरांव नहीं मिला.

खोजबीन के दौरान घरवालों ने पाया कि घर के समीप एक नीम के पेड़ में उसका शव लटका हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही चरही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर लिया. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

छेड़खानी के मामले में चार दिन पूर्व हुआ था झगड़ा : बताया जाता है कि चार दिन पूर्व लड़की से छेड़खानी मामले में दीपक उरांव का झगड़ा तापिन के राजन तुनी और उसके साथियों के साथ हुआ था. दीपक पर आरोप था कि वह लड़कियों से छेड़छाड़ करता था.

संदेह के आधार पर एक हिरासत में : संदेह के आधार पर चरही पुलिस ने तापिन के राजन तुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने बताया कि दीपक उरांव की पहले हत्या की गयी फिर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ पर लटका दिया गया. इसकी जांच की जा रही है.