Hazaribagh : झुरझुरी गांव से लापता हुए व्यक्ति का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला
बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम झुरझुरी से 18 दिन पहले लापता हुए एक व्यक्ति का शव जंगल से बरामद किया गया है. पुलिस को मृतक का शव ग्राम महावर पहाड़ के ऊपर एक पेड़ से झूलता हुआ मिला है. मृतक की पहचान ग्राम झुरझुरी निवासी चेतलाल महतो (60 वर्ष), पिता- स्व. चुरामन महतो के […]
बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम झुरझुरी से 18 दिन पहले लापता हुए एक व्यक्ति का शव जंगल से बरामद किया गया है. पुलिस को मृतक का शव ग्राम महावर पहाड़ के ऊपर एक पेड़ से झूलता हुआ मिला है. मृतक की पहचान ग्राम झुरझुरी निवासी चेतलाल महतो (60 वर्ष), पिता- स्व. चुरामन महतो के रूप में की गयी है. शुक्रवार की सुबह जंगल की ओर गये कुछ लोगों की नजर पेड़ से लटके एक व्यक्ति पर पड़ी, उसे देखकर लोगों ने गांव वालों को इसकी जानकारी दी.
शव को देखने से प्रतीत होता है कि उसकी मौत लगभग 15 दिन पूर्व गले में रस्सी का फंदा लगाने से हुई है. मामले की सूचना मिलते ही बरकट्ठा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. शव पहाड़ के उपर काफी उंचाई पर होने से उतारने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जानकारी हो कि इस बाबत मृतक की पत्नी भुनेश्वरी देवी ने अपने पति की गुमशुदगी का मामला पहले ही बरकट्ठा थाने में दर्ज कराया था. आवेदन में उन्होंने अपने पति चेतलाल महतो की गुमशुदगी होली के एक दिन पहले 19 मार्च को अपने घर से कहीं चले जाने का जिक्र किया था.
बरकट्ठा में सड़क पार कर रहे व्यक्ति की कुचलने से मौत
बरकट्ठा में प्रखंड कार्यालय के समीप हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की रात जीटी रोड पर सड़क पार करने के दरम्यान अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हुई. हादसे में ग्राम बेलकप्पी निवासी महेंद्र राम (50 वर्ष), पिता- स्व. रामेश्वर राम गंभीर रूप से घायल हो गये.
जिन्हें बरकट्ठा अस्पताल से चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. जिसकी सदर अस्पताल हजारीबाग में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन को बरही की ओर लेकर भागने में सफल रहा.
