पुराना इचाक व बोंगा में समिति का गठन

इचाक : रामनवमी की झांकी निकालने के मुद्दे पर अांबेडकर नगर, पुराना इचाक में बैठक हुई. इसमें दशमी की झांकी निकालने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से समिति का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष निर्मल कुमार मुखिया अध्यक्ष, उपाध्यक्ष नेमधारी रविदास, सचिव सुनील कुमार, उप-सचिव संजीत कुमार एवं कोषाध्यक्ष शिवकुमार, पंकज रविदास, विकास कुमार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2019 1:35 AM

इचाक : रामनवमी की झांकी निकालने के मुद्दे पर अांबेडकर नगर, पुराना इचाक में बैठक हुई. इसमें दशमी की झांकी निकालने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से समिति का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष निर्मल कुमार मुखिया अध्यक्ष, उपाध्यक्ष नेमधारी रविदास, सचिव सुनील कुमार, उप-सचिव संजीत कुमार एवं कोषाध्यक्ष शिवकुमार, पंकज रविदास, विकास कुमार को बनाया गया.

बबलू, लालमोहन, विकास कुमार, रवि, उमेश, विक्की, छोटू, आशीष समेत 21 लोगों को सदस्य बनाया गया. इधर, बोंगा में भी रामनवमी पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. नवमी के दिन झांकी निकालने पर सहमति बनी. साथ ही रामनवमी पूजा समिति का भी गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष भागवत प्रसाद मेहता, सचिव उमेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मेहता, उपाध्यक्ष सुभाष प्रसाद मेहता, उप-सचिव दिलीप कुमार मेहता, उप-कोषाध्यक्ष मुरली प्रसाद मेहता, संयोजक बालेश्वर प्रसाद मेहता एवं गोविंद प्रसाद मेहता को बनाया गया. इसके अलावा सीताराम प्रसाद मेहता, रामचंद्र प्रसाद मेहता, नारायण मेहता, सुरेश मेहता, उदय मेहता, तेज नारायण प्रजापति, लक्ष्मण मेहता, जलदीप राम, राजू राणा, प्रकाश पासवान समेत लोगों को सदस्य बनाया गया.