चौपारण : GT Road पर सड़क हादसे में एक की मौत, बाल-बाल बचे बीडीओ, सीओ और दारोगा

चौपारण : झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के जीटी रोड स्थित दनुआं घाटी में शुक्रवार भीषण सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के बाद डॉ धीरज कुमार ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2019 10:21 PM

चौपारण : झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के जीटी रोड स्थित दनुआं घाटी में शुक्रवार भीषण सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के बाद डॉ धीरज कुमार ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना में देखते ही देखते पांच वाहन आपस मे टकराते हुए कोई 20 फिट तो कोई 30 फिट गड्डे में चले गये. गनीमत यह है कि इस हादसे में बीडीओ, सीओ और स्थानीय थाने के दारोगा की जान बाल-बाल बच गयी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एनएचआई द्वारा रोड मरम्मत का कार्य चल रहा था. कार्य को अवलोकन करने बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव, सीओ नितिन कुमार गुप्ता एवं थानेदार नितिन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे थे. इसी बीच एक ट्रक संख्या एचपी 60 टी 2063 के चालक ने एनएचआई के रोड़ किनारे खड़ी वाहन संख्या जेएच 02 एक्स 7943 पिकअप वैन में जोरदार टक्कर मार दी.

इस घटना में मौके पर पहले से मौजूद बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव, सीओ नितिन कुमार गुप्ता एवं थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह भी वहीं खड़े होकर गाड़ी में फंसे चालक को निकाल रहे थे. तभी दूसरे ट्रक के चालक ने भी अपा संतुलन खो बैठा और बगल में खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मारते हुए 30 फिट गड्ढे में जा गिरा. जब लोग अपने आप को संभाल पाते, तभी चौथे ट्रक की सामने खड़े वाहन में टक्कर हो गयी और वह भी गड्ढे में जा गिरा. इस घटना में चौपारण प्रखंड के बीडीओ, सीओ एवं थानेदार की जान तो बच गयी, लेकिन एक मजदूर तनवीर अंसारी की मौत हो गयी.

बताया जाता है कि एनएचआई कंपनी के अधिकारियों की थोड़ी सी चूक के कारण यह घटना घटी है. कम्पनी द्वारा मरम्मत का कार्य के दौरान प्रशासन से जीटी रोड को वनवे करा दिया गया, होता तो शायद यह घटना नही हुई होती. इस घटना में ट्रक चालक किशुन पाल सिंह 45 वर्ष, खलासी अजय सिंह 22 वर्ष मध्य प्रदेश, मजदूरों में इचाक निवासी युगल कुमार, छोटन यादव, सिकन्दर कुमार सहित कई लोगों को चोटें आयी हैं.