ई-पोस मशीन लाभार्थियों के लिए बनी मुसीबत, नेटवर्क बाधा से बढ़ी परेशानी
सोनु पांडेय, टाटीझरिया... राशन वितरण प्रणाली में लंबे समय से अनियमितता सामने आती रही है. आये दिन हो रही शिकायतों पर विराम लगाने व पात्रों को उनका हक दिलाने के उद्देश्य से शासन ने ई-पोस मशीन से राशन वितरण कराने की योजना बनायी. अब लाभार्थियों के लिए यह मशीन ही मुसीबत बन रही है. अव्यवस्थाओं […]
सोनु पांडेय, टाटीझरिया
राशन वितरण प्रणाली में लंबे समय से अनियमितता सामने आती रही है. आये दिन हो रही शिकायतों पर विराम लगाने व पात्रों को उनका हक दिलाने के उद्देश्य से शासन ने ई-पोस मशीन से राशन वितरण कराने की योजना बनायी. अब लाभार्थियों के लिए यह मशीन ही मुसीबत बन रही है. अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुई यह व्यवस्था उपभोक्ताओं के लिए ही मुसीबत साबित हो रही है. मशीन से कभी फिंगर प्रिंट नहीं मिलता, तो कभी नेटवर्क बड़ी बाधा बन रही है.
टाटीझरिया प्रखंड के डुमर, धरमपुर, जेरूवाडिह, दुधमनियां, खैरिका, मुक्तिदुधमनियां, पानिमाको सहित दर्जनों गांवों के जनवितरण दुकानदार व कार्डधारियों के लिए लिए ई-पोस मशीन जी का जंजाल साबित हो रहा है. नेटवर्क नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं को रोज दुकान का चक्कर लगाना पड़ रहा है.
दुकानदार अरुण राम, मोहन प्रजापति, चुरामन महतो, नारायण राम, उगन यादव नेटवर्क के लिए दुकान से दस से चौदह किलोमीटर की दूरी तय कर बीआरसी होलंग में जाकर मशीन का संचालन कर रहे हैं. दुकानदारों द्वारा उपभोक्ताओं को वहीं बुलाकर आधार स्कैनर पर अंगूठा लगवाया जाता है. तब जाकर दूसरे तीसरे दिन दुकान से खाद्यान्न की आपूर्ति की जा रही है. इससे उपभोक्ताओं के साथ-साथ दुकानदारों को अनाज लेन देन में तीन चार दिन का समय लग रहा है.
फरवरी माह में धरमपुर, डुमर, जेरुवाडिह के डीलरों ने मशीन लेकर जब नेटवर्क की तलाश करना शुरू किया तो उन्हें इसके लिए आठ किमी से अधिक की दूरी तय कर होलंग आना पड़ा. यहीं उन्हें नेटवर्क मिला. फिर उन्होंने सभी लाभार्थियों को होलंग बुलाना शुरू कर दिया. पिछले पांच दिनों से यहां डुमर, धरमपुर, जेरुवाडिह, दुधमनियां, पानिमाको, मुक्तिदुधमनियां समेत आधे दर्जन गांव के लाभार्थियों से यहीं मशीन में अंगूठा लिया जा रहा है.
जिसके लिए हर दिन भीड़ लग रही है और लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे है कई लोग पैदल तो कई साइकिल से कई भाड़े की गाड़ी से तो कई बच्चे को गोद में लिये होलंग मैदान पहुंच रहे हैं. लाभुकों को आने और जाने में 14 किमी से अधिक की दूरी तय करनी पड़ रही है. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष योधी प्रसाद यादव ने कहा कि लोग दस किलोमीटर दूर होलंग में ई-पोस मशीन में आधार स्कैनर करने के लिए आ रहे हैं. घरों में अपना काम छोड़ अपने बच्चो के साथ घंटो तक लाईन में खड़े रह रहे हैं. लोग दो तीन दिन तक अंगूठा लगाने के लिए यहां का चक्कर काट रहे हैं. उन्होंने डीएसओ से इस विषय में बात करने कि बात कहीं.
