हजारीबाग जा रहे थे बाबूलाल, बीच रास्ते में ही पार्टी में शामिल कराया

रांची : झाविमो अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शनिवार को दोपहर में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये हजारीबाग निकले थे़ दूसरी तरफ चंदनक्यारी के पूर्व विधायक हारू रजवार के भतीजे नरेश रजवार को समर्थकों के साथ झाविमो में शामिल होना था़ वह भी रांची के रास्ते पर थे़ इसी बीच सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2018 7:24 AM
रांची : झाविमो अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शनिवार को दोपहर में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये हजारीबाग निकले थे़ दूसरी तरफ चंदनक्यारी के पूर्व विधायक हारू रजवार के भतीजे नरेश रजवार को समर्थकों के साथ झाविमो में शामिल होना था़ वह भी रांची के रास्ते पर थे़ इसी बीच सूचना मिली कि श्री मरांडी ओरमांझी पहुंचे रहे हैं, तो श्री रजवार समर्थकों के साथ वहीं रुक गये़ रास्ते में ही श्री मरांडी ने श्री रजवार और समर्थकों को पार्टी में शामिल कराया़
चंदनक्यारी के सोहेब अंसारी, सुधीर महताे, ओम शर्मा, संतोष शर्मा, प्रेमचंद रजवार, संतोष हेमरोम, गणेश चंद्र भारती सहित कई लोगों ने पार्टी का दामन थामा़ मौके पर श्री मरांडी ने कहा कि आनेवाले चुनाव में भाजपा को शिकस्त देने के लिए सभी एकजुट हो जायें. आम लोगों के बीच पहुंच कर पार्टी के पक्ष में गोलबंद करे़ं जनता की समस्याओं के लिए संघर्ष करे़ं