हजारीबाग : मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में 7 लोग घायल
बरकट्ठा : बरकट्ठा एवं चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में 7 लोग घायल हो गये. जिसमें तीन लोगों को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया. मारपीट की सभी घटनाएं आपसी विवाद को लेकर कहा सुनी के बाद हुई.... मारपीट में सुरेंद्र […]
बरकट्ठा : बरकट्ठा एवं चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में 7 लोग घायल हो गये. जिसमें तीन लोगों को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया. मारपीट की सभी घटनाएं आपसी विवाद को लेकर कहा सुनी के बाद हुई.
मारपीट में सुरेंद्र राम (40 वर्ष), पिता- छोटीलाल राम, महेंद्र पंडित (50 वर्ष), पिता- झरी पंडित, कुंती देवी (52 वर्ष), पति- भुवनेश्वर हजाम, उनके पुत्र रवींद्र कुमार शर्मा (30 वर्ष) चारो ग्राम बेड़ोकला, विनोद गिरी (52 वर्ष), पिता- छोटन गिरी, संतोष गिरी (26 वर्ष), पिता- पूरण गिरि दोनों ग्राम सलैयडीह चलकुशा तथा बिरेंद्र पंडित (36 वर्ष), पिता- अनूप पंडित ग्राम गंगपांचो निवासी घायल हो गये.
घायलों का इलाज बरकट्ठा अस्पताल में कराया गया. जबकि चिकित्सकों ने सुरेंद्र राम, विनोद गिरि एवं संतोष गिरी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया.
