फिरौती के लिए अपने ही रिश्‍तेदार के बच्‍चों का किया अपहरण, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

केरीडारी पुलिस का सराहनीय कार्य, किये जायेंगे पुरस्‍कृत : डीएसपी बड़कागांव : केरेडारी निवासी कामेश्वर महतो के नाबालिक पुत्र रौनक राजा (8 वर्ष) तथा बेटी मुस्कान कुमारी (6 वर्ष) का फिरौती के लिए किये गये अपहरण में शामिल अपहरणकर्त्ताओं को केरेडारी पुलिस ने दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया. अपहरणकर्त्ता कामेश्वर महतो के साडू का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2018 6:54 PM

केरीडारी पुलिस का सराहनीय कार्य, किये जायेंगे पुरस्‍कृत : डीएसपी

बड़कागांव : केरेडारी निवासी कामेश्वर महतो के नाबालिक पुत्र रौनक राजा (8 वर्ष) तथा बेटी मुस्कान कुमारी (6 वर्ष) का फिरौती के लिए किये गये अपहरण में शामिल अपहरणकर्त्ताओं को केरेडारी पुलिस ने दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया. अपहरणकर्त्ता कामेश्वर महतो के साडू का बेटा निकला. दोनों आरोपी इसी थाना क्षेत्र के कुम्हरा बेंगवरी निवासी जगदीश महतो के पुत्र विकास कुमार एवं एक नाबालिक है.

अपहरणकर्त्ता विकास कुमार ने पत्रकारों को बताया कि चार अक्‍टूबर के सुबह करीब आठ बजे केरेडारी मुख्य पथ से दोनों नाबालिक बच्चों को स्कूल जाने के क्रम में अपहरण कर पाहरा गांव स्थित तिलाठी जंगल ले गया. वहीं से मोबाइल पर दोनों बच्‍चों के पिता से सात लाख की फिरौती की मांग की. बाद में पांच लाख में तय होने के बाद नगद 70 हजार रुपये पाहरा गांव के मैदान के समीप शाम को पैसा लेने के बाद दोनों बच्चों को छोड़ दिया.

पत्रकारों द्वारा अपहरण का कारण पूछे जाने पर विकास कुमार ने बताया कि मुझे पैसों की सख्त जरूरत थी जिसके कारण दोनों बच्चों का अपहरण करना पड़ा. आरोपी इसके पूर्व में बेंगलुरु में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. अपहरणकर्ता विकास कुमार ने बताया कि कामेश्वर कुमार मेरे मौसा के चचेरे भाई हैं. इस संबंध में बड़कागांव डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि घटना की सूचना पाकर कटकमसांडी के पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंहा केरेडारी के थाना प्रभारी बबलू कुमार, सहायक अवर निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठन कर क्षेत्र में छापामारी के लिए जाल बिछाया गया.

अपहरणकर्ता एवं बच्चों के माता-पिता पर पुलिस पैनी नजर रख कर छापामारी कर रही थी. दोनों बच्चों को सकुशल घर वापस आते ही पुलिस द्वारा गतिविधि तेज करते हुए विकास कुमार को चतरा जिला, सिमरिया थाना क्षेत्र के डाड़ी गांव एवं नाबालिग भाई को अपना गांव बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया. डीएसपी श्री सिंह ने आगे बताया कि अपहरणकर्ताओं के पास से फिरौती का 50,000 रुपये नगद, अपहरण में प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल, मोबाइल तथा फिरौती की रकम से खरीदे गये दो नये मोबाइल भी बरामद किये गये.

इस संबंध में केरेडारी थाना कांड संख्या 53/ 18 धारा 364 ए भादवी के तहत मामला दर्ज करते हुए अग्रसर कार्रवाई की जा रही है. डीएसपी ने कहा की छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी बबलू कुमार, सहायक अवर निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह, हवलदार उदय कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, सहित दर्जनों पुलिस के जवान शामिल थे. इन्‍हें पुरस्‍कृत किया जायेगा.