गोरहर थाना ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लदा वाहन किया जब्‍त

बरकट्ठा : गोरहर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लदे वाहन को जब्‍त करने में सफलता हासिल की है. थाना प्रभारी आनंदी सिंह ने मिली गुप्त सूचना पर शुक्रवार की सुबह तीन बजे के करीब कार्रवाई की. पुलिस ने बंडासिंघा इचाक मार्ग पर खैरा जंगल की ओर से आ रहे ट्रक नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 11:06 PM

बरकट्ठा : गोरहर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लदे वाहन को जब्‍त करने में सफलता हासिल की है. थाना प्रभारी आनंदी सिंह ने मिली गुप्त सूचना पर शुक्रवार की सुबह तीन बजे के करीब कार्रवाई की. पुलिस ने बंडासिंघा इचाक मार्ग पर खैरा जंगल की ओर से आ रहे ट्रक नंबर JH 05 BJ 8959 को पकड़ा है.

पकड़े गये ट्रक में दूध के कैरेट में 23 कार्टून रॉयल स्‍टैग अंग्रेजी अवैध शराब को भरकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मौके पर गाड़ी चालक दीपक साव, पिता अजय साव, ग्राम जमशेदपुर निवासी को गिरफ्तार किया है. जबकी गाड़ी पर सवार पांच लोग रात्री का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

चालक दीपक ने पुलिस को बताया खाली गाड़ी टाटा से आकर खैरा जंगल में शराब को लोडकर बोकारो ले जाया जा रहा था. गाड़ी का मालिक हेमराज कुमार जमशेदपुर निवासी बताया जा रहा है. इस बाबत गोरहर में थाना में कांड संख्या 68/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.