हजारीबाग : बरकट्ठा में झोला छाप डॉक्‍टर ने ऑपरेशन के दौरान काटी महिला की बच्चेदानी, स्थिति गंभीर

बरकट्ठा : बरकट्ठा में एक झोला छाप डॉक्‍टर की लापरवाही से महिला की जिंदगी तबाह हो गयी. बरकट्ठा डागडीह स्थित माहेश्‍वरी नर्सिंग होम में बरकट्ठा निवासी पूजा देवी, पति- संतोष साव की प्रसव के दौरान बच्चेदानी का ऑपरेशन कर देने से स्थिति गंभीर हो गयी है. इस बाबत संतोष साव ने एक लिखित आवेदन बरकट्ठा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 7:44 PM

बरकट्ठा : बरकट्ठा में एक झोला छाप डॉक्‍टर की लापरवाही से महिला की जिंदगी तबाह हो गयी. बरकट्ठा डागडीह स्थित माहेश्‍वरी नर्सिंग होम में बरकट्ठा निवासी पूजा देवी, पति- संतोष साव की प्रसव के दौरान बच्चेदानी का ऑपरेशन कर देने से स्थिति गंभीर हो गयी है. इस बाबत संतोष साव ने एक लिखित आवेदन बरकट्ठा थाना में देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

आवेदन में उन्‍होंने लिखा है कि मैनें अपनी पत्नी पूजा देवी को प्रसव के लिए माहेश्वरी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. जहां प्रसव के दौरान डॉ पितांबर कुमार के द्वारा लापरवाही से बच्चेदानी का ऑपरेशन करने का आरोप लगाया गया है. लिखा है कि ऑपरेशन के बाद पूजा देवी की हालत बिगड़ने लगी और उनका इलाज इस समय राउरकेला ओडिशा के राजस्थान सेवा सदन केंद्र में चल रहा है.

इस मामले को लेकर संतोष कुमार ने चिकित्सा पदाधिकारी बरकट्ठा एवं मुख्यमंत्री जनसंवाद में भी शिकायत दर्ज करायी है. इस बाबत बरकट्ठा थाना में नर्सिंग होम संचालक डॉ पितांबर कुमार सिंह के विरुद्ध कांड संख्या 153/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

उल्‍लेखनीय है कि इसके पूर्व भी डॉ पितांबर कुमार के सावित्री नर्सिंग होम को बरकट्ठा बीडीओ एवं चिकित्सा पदाधिकारी ने अवैध संचालन के लिए सील करते हुए मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद नाम बदलकर उसे माहेश्वरी नर्सिंग होम के नाम से चलाया जा रहा है.