हजारीबाग : मतदान केंद्रों के बाहर रहेगा हेल्प डेस्क, मतदाताओं को किया जायेगा जागरूक

हजारीबाग : नगर निगम चुनाव को लेकर गुरुवार को सूचना भवन सभागार में बीएलओ को मतदान संबंधी दायित्वों का प्रशिक्षण दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि सभी कर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं के घर-घर जायें और मतदाता पर्ची का वितरण करे. उन्हें 16 अप्रैल को मतदान करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 10:22 AM

हजारीबाग : नगर निगम चुनाव को लेकर गुरुवार को सूचना भवन सभागार में बीएलओ को मतदान संबंधी दायित्वों का प्रशिक्षण दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि सभी कर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं के घर-घर जायें और मतदाता पर्ची का वितरण करे. उन्हें 16 अप्रैल को मतदान करने के लिए जागरूक करने को कहा गया. सभी को वार्डवार मतदाता सूची की हार्ड कॉपी उपलब्ध करायी जा रही है, ताकि मतदाताओं को वार्ड संख्या, भाग संख्या व क्रम संख्या की जानकारी हो सके.

नि:शक्तों व बुजुर्गों की करें सहायता : डीसी ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पीठासीन पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सहयोग करे. मतदान के लिए आनेवाले नि:शक्त, दृष्टिहीन, बुजुर्ग मतदाताओं को केंद्र तक पहुंचाने में सहयोग करें. 15 अप्रैल को मतदान केंद्र में उपस्थित रह कर मतदान कर्मियों का सहयोग करें. मौके पर प्रेक्षक व इवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी मिथलेश कुमार झा एवं प्रशिक्षण स्वीप कोषांग पदाधिकारी विवेक कुमार मेहता मौजूद थे.

शराब की बिक्री पर प्रतिबंध : डीसी ने कहा कि 48 घंटे पूर्व 14 अप्रैल को शाम पांच बजे से 17 अप्रैल को सुबह तक हजारीबाग जिले के नगर निगम क्षेत्र को ड्राइ डे घोषित किया गया है. निगम क्षेत्र में सभी प्रकार की थोक एवं खुदरा दुकान, होटल, बार, रेस्तरां, क्लब, कैंटीन में शराब की बिक्री एवं सेवन पर प्रतिबंध रहेगा. 15 अप्रैल को सुबह आठ बजे से हजारीबाग हाई स्कूल परिसर से इवीएम व मतदान सामग्रियों का वितरण होगा. प्रतिनियुक्त पीठासीन व सभी मतदान पदाधिकारी 15 अप्रैल को पूर्वाह्न उपस्थित होकर अपना सामग्री लेंगे.