कनहरी पहाड़ के पास युवती घायलावस्था में मिली

हजारीबाग : कॉलेज की छात्रा सोनी (काल्पनिक नाम) को उसके परिचित छात्रा ने घायल कर दिया. सोमवार को घायल अवस्था में छात्रा कनहरी पहाड़ के पास पड़ी हुई थी. पीसीआर की गाड़ी ने घायल छात्रा को उठा कर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया है. अस्पताल में युवती ने बताया कि एक माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2014 5:32 AM

हजारीबाग : कॉलेज की छात्रा सोनी (काल्पनिक नाम) को उसके परिचित छात्रा ने घायल कर दिया. सोमवार को घायल अवस्था में छात्रा कनहरी पहाड़ के पास पड़ी हुई थी. पीसीआर की गाड़ी ने घायल छात्रा को उठा कर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया है. अस्पताल में युवती ने बताया कि एक माह पहले खिरगांव मुहल्ले के एक युवक के साथ दोस्ती हुई थी. उसी के साथ सोमवार को कनहरी पहाड़ गयी थी. यहीं पर यह घटना घटी.

छात्रा पार्ट-वन की पढ़ाई कर रही है. दुग्धा बोकारो से आकर कृष्णापुरी मुहल्ला हजारीबाग गर्ल्‍स हॉस्टल में रहती है.पुलिस पूछताछ जारी : पीसीआर के एएसआइ कमरे आलम ने बताया कि स्थानीय युवकों के सहयोग से घायल युवती को लाया गया है. हर पहलू पर जांच शुरू की गयी है. युवकों ने बताया कि काले रंग के पल्सर मोटरसाइकिल से एक युवक के भागने की सूचना है. छात्रा कनहरी पहाड़ के ऊपर से गिरी है.