डिप्लोमा अभियंता संघ की हड़ताल नौ से

हजारीबाग : हजारीबाग डिप्लोमा अभियंता संघ की बैठक शुक्रवार को पथ निर्माण के आइबी परिसर में हुई. इसमें नौ व 10 जनवरी को कलमबंद हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया है. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गिरिश शर्मा ने की, जबकि संचालन हेमंत सोरेन ने किया. हेमंत सोरेन ने बताया कि राज्य भर में दो प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 9:30 AM
हजारीबाग : हजारीबाग डिप्लोमा अभियंता संघ की बैठक शुक्रवार को पथ निर्माण के आइबी परिसर में हुई. इसमें नौ व 10 जनवरी को कलमबंद हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया है.
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गिरिश शर्मा ने की, जबकि संचालन हेमंत सोरेन ने किया. हेमंत सोरेन ने बताया कि राज्य भर में दो प्रमुख मांगों को लेकर 13 घटक अभियंता संघ आंदोलित हैं. सरकार ने मांगों पर अब-तक कोई विचार नहीं किया है. श्री सोरेन ने कहा कि जब-तक मांग पूरी नहीं की जाती है, डिप्लोमा अभियंता संघ का आंदोलन जारी रहेगा. बैठक में सुभाष कुमार, मो इबरार, बीके टुडू, प्रदीप तिर्की, रामाकांत भगत, राम भगत, राजीव उरांव, ज्योतिष उरांव, लाला कुमार यादव समेत बड़ी संख्या में अभियंता उपलब्ध थे.