हजारीबाग : 20 हजार घूस लेते बीसीओ गिरफ्तार
कटकमसांडी : हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड के बीसीओ पवन कुमार सिन्हा को एसीबी की टीम ने सोमवार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. श्री सिन्हा बड़कागांव विश्रामपुर के राजेश प्रसाद से रिश्वत ले रहे थे. ... एसीबी के डीएसपी प्राणरंजन ने बताया कि बड़कागांव नयाटांड़ पैक्स चुनाव में राजेश प्रसाद को […]
कटकमसांडी : हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड के बीसीओ पवन कुमार सिन्हा को एसीबी की टीम ने सोमवार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. श्री सिन्हा बड़कागांव विश्रामपुर के राजेश प्रसाद से रिश्वत ले रहे थे.
एसीबी के डीएसपी प्राणरंजन ने बताया कि बड़कागांव नयाटांड़ पैक्स चुनाव में राजेश प्रसाद को 41 मतों से चुना गया था. इस चुनाव की मान्यता रद्द कर दी गयी. इसकी जानकारी राजेश को नहीं दी गयी. कटकमदाग बीसीओ पवन कुमार सिन्हा पैक्स के निर्वाची पदाधिकारी थे. उन्होंने वादी (राजेश) से कहा कि चुनाव लड़ोंगे, तो दो लाख रुपये खर्च होंगे. एक लाख रुपये दो, तो तुम्हें दोबारा चुनाव नहीं लड़ना पड़ेगा.
चुनाव रद्द नहीं करने के बदले वादी से बीसीओ पवन अग्रिम राशि के रूप में 20 हजार रुपये ले रहे थे, तभी एसीबी ने पकड़ लिया. बीसीओ पवन कुमार सिन्हा हजारीबाग के पारनाला कुम्हारटोली मुहल्ला का रहनेवाला है.
