बरही में विस स्तरीय प्रशिक्षण शिविर एक से

बरही: बरही में दो-तीन सितंबर को आहूत विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के करीब 300 वरिष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ता शामिल होंगे. बरही विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि सह कार्यक्रम प्रमुख संजीव कतरियार ने बताया कि प्रत्येक मंडल का कोटा बैठक में तय किया गया है. चौपारण मंडल से 120, बरही मंडल से 80, पदमा मंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 12:57 PM
बरही: बरही में दो-तीन सितंबर को आहूत विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के करीब 300 वरिष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ता शामिल होंगे. बरही विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि सह कार्यक्रम प्रमुख संजीव कतरियार ने बताया कि प्रत्येक मंडल का कोटा बैठक में तय किया गया है.

चौपारण मंडल से 120, बरही मंडल से 80, पदमा मंडल से 40 व चंदवारा मंडल से 40 कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. सूची बनाने का दायित्व चौपारण मंडल अध्यक्ष राजेश सहाय, बरही मंडल अध्यक्ष हरि गुप्ता, पदमा मंडल अध्यक्ष प्रमेश्वर पांडेय व चंदवारा मंडल अध्यक्ष द्वारिका राणा को मिला है. मंडल अध्यक्ष की ही सूची मान्य होगी.

इनके अलावा कार्यक्रम प्रमुख व सह प्रमुख 20 या आवश्यकता अनुसार इससे अधिक प्रमुख कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करेंगे. शिविर के प्रत्येक प्रतिभागी को 50 रुपया प्रतिनिधि शुल्क देकर पंजीयन कराना होगा. प्रशिक्षण शिविर दो सितंबर को अपराह्न दो बजे शुरू होगा, जो अगले दिन दो बजे तक चलेगा. रजिस्ट्रेशन शिविर स्थल पर पहले दिन होगा. शिविर का आयोजन बरही उवि परिसर में आयोजित किया गया है. शिविर के आयोजन के लिए प्रशिक्षण शिविर के प्रदेश सह प्रभारी रंजीत सिन्हा को विशेष जिम्मेवारी दी गयी है.