भाजपा के कार्यकर्ता संवाद प्रमंडलीय सम्मेलन में बोले सीएम रघुवर दास : गुटबाजी व चापलूसी में न फंसे कार्यकर्ता

हजारीबाग : भाजपा का कार्यकर्ता संवाद प्रमंडलीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया है. विनोबाभावे विवि के विवेकानंद सभागार में शनिवार को धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़ और हजारीबाग के भाजपा नेताओं की उपस्थिति हुई. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से दो टूक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 12:35 AM

हजारीबाग : भाजपा का कार्यकर्ता संवाद प्रमंडलीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया है. विनोबाभावे विवि के विवेकानंद सभागार में शनिवार को धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़ और हजारीबाग के भाजपा नेताओं की उपस्थिति हुई. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से दो टूक कहा: आप गुटबाजी के चक्कर में न पड़ें. नेता अपनी दुकान को चलाने के लिए कार्यकर्ताओं को गुट में बांटते हैं. किसी नेता से कार्यकर्ता का संबंध हो सकता है.

चापलूसी करनेवाले कार्यकर्ताओं से पार्टी को नुकसान होगा. पेपरबाजी भी ठीक नहीं है. समाचार पत्र में बिना मतलब का बयान देनेवालों का इलाज अब बगैर चीरफाड़ का होगा. उन्होंने कहा कि सांसद, विधायक और सरकार की आलोचना चौक-चौराहों पर नहीं करें. जो भी बात कहनी है, उसे पार्टी की बैठक में कहें. कार्यकर्ता शहर से ज्यादा गांव में ध्यान दें.

शहर में लाइन लगाकर अमीर लोग वोट नहीं देते हैं. शहर के लोगों का कहना है कि किसी की भी सरकार बनेगी, पैसा देकर काम करा लेंगे. गरीब लोग वोट को पर्व मानते हैं. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि गांव में पंचपोनिया जात होता है. मास्टर और पंडित जी के घरों में कार्यकर्ता जायें. ये लोग वोट दिलाने में मदद करेंगे.

चुनाव की तैयारी मानें : मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 11 से 22 सितंबर तक सरकार के एक हजार दिन की उपलब्धियों पर कार्यक्रम होंगे. सरकार कार्यक्रम में स्टेज से लेकर कुर्सी तक की व्यवस्था करेगी. कार्यकर्ता लोगों को कार्यक्रम में लायें और चुनाव की तैयारी मान कर भाषण दें, अपना गला साफ करें. उन्होंने भाजपा व मंडल अध्यक्ष से कहा कि यह पद शोभा बढ़ानेवाला नहीं है. जनता के लिए काम करेंगे तो पहचान बनेगी. दिल्ली, झारखंड में भाजपा की सरकार है. अबकी बार कोई बहाना नहीं चलेगा. कार्यकर्ता के दिमाग में सिर्फ विकास होना चाहिए. सरकार ने जो उपलब्धि हासिल किया है उसे लोगों को बतायें.

वंचित लोगों का साथ दें : मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा विवेकानंद ने पूरी दुनिया घुमने के बाद कहा कि आदिवासी, दलित, शोषित, वंचित लोगों के जीवन में बदलाव लाकर ही विश्व गुरु बन सकते हैं. भाजपा कार्यकर्ता भी समाज के वंचित, शोषित, लोगों के उत्थान के लिए कार्य करें. कार्यकर्ता यह न कहें कि अधिकारी हमारी बात नहीं सुनते हैं. जो कार्यकर्ता ठेकेदार बन गये हैं, उन्हें ही यह परेशानी होती है. कार्यकर्ताओं का लक्ष्य ठेकेदार बनना नहीं होना चाहिए.

कार्यकर्ता ईमानदारी से संगठन का काम करें. पार्टी को धोखा न दें. ऐसा बूथ बनायें कि टेलीफोन करके जानें, तो सही साबित हो. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए कहा कि भगवान ने बुद्धि दी है. इसका उपयोग करो. चौपाल लगायें, वृक्षारोपण करें. सरकार की उपलब्धि गांववालों को बतायें. इससे पूरा भगवाकरण हो जायेगा. यह गौरव की बात है कि भारत जैसे बड़े लोकतंत्रवाले देश के चार प्रमुख पद प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष पर भाजपा का विराजमान है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी उपर से खुश हो रहे होंगे कि भारत में भाजपा और संघ का शासन चल रहा है.

पदाधिकारी अपनी तैयारी करें : मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह झारखंड आ रहे हैं. जिलाध्यक्ष से मंडल अध्यक्ष तक सभी मंच मोरचा के पदाधिकारी अपनी तैयारी पूरी कर लें. बैठक में जब जायें, तो जो पूछा जाये वह राष्ट्रीय अध्यक्ष को सही-सही बतायें. 2019 के चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. एक तरफ भाजपा और दूसरी तरफ सभी दल होंगे. बूथ स्तर पर पूरी तैयारी कर सभी लोग टेंशन फ्री हो जायें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सोशल मीडिया का भी उपयोग करें. मार्केटिंग करने में पीछे नहीं रहे. हर चीज का राजनीतिक फायदा लेने का काम कार्यकर्ता करें.