हजारीबाग : नदी में पानी के तेज बहाव से एक की मौत

केरेडारी : केरेडारी थाना क्षेत्र के रामधनी गंझू (52), पिता स्व गुरदयाल गंझू की मौत नदी में पानी के तेज बहाव में बह जाने से हो गया. घटना 12 जुलाई की हैं. पुलिस ने दामोदर नदी में शव होने की सुचना मिलने पर शनिवार को बरामद किया. इस मामले में परिजन के आवेदन पर युडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 5:11 PM

केरेडारी : केरेडारी थाना क्षेत्र के रामधनी गंझू (52), पिता स्व गुरदयाल गंझू की मौत नदी में पानी के तेज बहाव में बह जाने से हो गया. घटना 12 जुलाई की हैं. पुलिस ने दामोदर नदी में शव होने की सुचना मिलने पर शनिवार को बरामद किया. इस मामले में परिजन के आवेदन पर युडी का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये हजारीबाग भेज दिया गया है.

क्या हैं मामला : इस मामले में मृत्तक के भाई टेकलाल गंझू ने बताया की रामधनी गंझू सीसीएल बचरा में काम करते थें. 12 जुलाई को बचरा से वापस घर लौट रहे थें. पडरीया टांड में साईकिल रखने के बाद दामोदर नदी पैदल पार कर रहा था. आचानक पानी स्तर बढ़ जाने बह गया. काफी खोजबीन के बाद शव मिला. परिजनों ने पहने हुए कपड़े से मृतक की पहचान की.