हजारीबाग : दलितों के लिए आने-जाने का रास्ता नहीं, मर जायें तो घसीट कर निकालना पड़ेगा शव
केरेडारी(हजारीबाग) :हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के केरेडारी-बड़कागांव मार्ग स्थित गर्रीकला में एक परिवार अपने पीछे रह रहे गरीब दलित परिवार को आने-जाने के लिए रास्ता देने को तैयार नही हैं. यहां 11 दलित परिवारों का घर बना हुआ है, जिसमें 66 सदस्य रहते हैं. जमीन गर्रीकला के हरि राम का है, जो स्वयं […]
केरेडारी(हजारीबाग) :हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के केरेडारी-बड़कागांव मार्ग स्थित गर्रीकला में एक परिवार अपने पीछे रह रहे गरीब दलित परिवार को आने-जाने के लिए रास्ता देने को तैयार नही हैं. यहां 11 दलित परिवारों का घर बना हुआ है, जिसमें 66 सदस्य रहते हैं. जमीन गर्रीकला के हरि राम का है, जो स्वयं दलित हैं. इसके बावजूद भी उन्होंने अपने आसपास रह रहे दलित परिवार की पीड़ा को नहीं समझा. उन्होंने अपने जमीन का घेराव इस कदर किया हैं कि पीछे वाले गरीब तड़प-तड़प कर रह गये. इन परिवरों को ठीक से रास्ता भी नहीं मिला. चहारदिवारी की ऊंचाई 8 फीट है. पीछे रह रहे गरीबों के घर से सटाकर चहारदीवारी दे दी गयी है. परेशानी का आलम यह कि कोई भी सीधा निकल नहीं सकता. अगर निकलना हो तो आड़े-तिरछे होकर निकलना पड़ेगा.
VIDEO: गिड़गिड़ाने के बाद भी शव ले जाने के लिए नहीं मिला एंबुलेंस, दो डॉक्टर निलंबित
