10 मीटर एयर राइफल व पिस्टल शूटिंग आज से

हजारीबाग व चतरा जिला के 150 प्रतिभागी लेंगे भाग

By SUNIL PRASAD | June 12, 2025 11:09 PM

हजारीबाग. जिला स्तरीय 10 मीटर एयर राइफल व पिस्टल शूटिंग 13 जून से हजारीबाग कर्जन ग्राउंड स्टेडियम में शुरू होगा. इसमें हजारीबाग और चतरा जिला के 150 प्रतिभागी भाग लेंगे. सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय 10 मीटर एयर राइफल व पिस्टल शूटिंग में भाग लेंगे. प्रतियोगिता का उदघाटन सुबह 10 बजे झारखंड पुलिस अकादमी के निदेशक अखिलेश झा और एसपी अंजनी कुमार झा करेंगे. आयोजन हजारीबाग राइफल शूटिंग एसोसिएशन कर रहा है. यह जानकारी जनरल सेक्रेटरी नीलेंदु जयपुरियार ने प्रेसवार्ता में दी. अध्यक्ष राकेश रंजन ने कहा कि प्रतियोगिता 15 जून तक चलेगी. 14 जून को पदमा पुलिस ट्रेनिंग कैंप में .22 आर्म्स शूटिंग ओपेन साइड में यूथ, सब यूथ, जूनियर, सीनियर और मास्टर प्रतिभागी शामिल होगें. एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में कोच ऋधि गुप्ता और यशवंत कुमार होंगे. कोच ऋधि गुप्ता ने कहा कि बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, मेडल, गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज और टॉपर को ट्रॉफी से नवाजा जायेगा. मौके पर उपाध्यक्ष बबलू सिंह, सुगातो राय, डॉ शत्रुघ्न पांडेय, दिव्य प्रताप सिंह, परवेज आलम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है