मृतक लाइनमैन के परिजन को कंपनी देगी 10 लाख मुआवजा

डमहा बागी विद्युत सब स्टेशन में मरम्मत कार्य के दौरान करंट प्रवाहित होने से लाइनमैन उदय कुमार की हो गयी थी मौत

By SUNIL PRASAD | June 9, 2025 10:59 PM

केरेडारी. बिजली विभाग के डमहा बागी केरेडारी स्थित सब स्टेशन के लाइनमैन उदय कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. सोमवार को शव का अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान घाट में किया गया. ज्ञात हो कि आठ जून को डमहा बागी विद्युत सब स्टेशन में मरम्मत कार्य के दौरान करंट प्रवाहित होने से लाइनमैन उदय कुमार की मौत हो गयी थी. इस घटना के विरोध में परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था. बिजली विभाग की आउट सोर्सिंग कंपनी गीत राज इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच मुआवजे को लेकर सहमति बनने के बाद जाम हटाया गया था. जानकारी के अनुसार कंपनी मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा देगी. जिसमें पांच लाख रुपये दे दिया गया है. वहीं मृतक उदय कुमार की पत्नी बासो देवी व उसके दोनों बच्चों को 25 वर्ष की आयु तक इपीएफ इएसआइसी से 7800 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा. साथ ही परिवार के एक सदस्य को कंपनी में मृतक उदय कुमार के स्थान पर रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है