492 अंक के साथ जिला टॉपर बना यश राज, दूसरा टॉपर अनिकेत व तीसरा टॉपर शाहिल रहा
आइसीएसइ (इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) 2025 में डोन बॉस्को स्कूल बम्हनी गुमला के छात्र यश राज ने जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है.
: आइसीएसइ 2025 का रिजल्ट जारी, डोन बॉस्को के शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की.
30 गुम 7 में टॉपर यश राज अपने माता पिता के साथ
30 गुम 19 से लेकर 29 तक में टॉप टेन छात्र
प्रतिनिधि, गुमला
आइसीएसइ (इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) 2025 में डोन बॉस्को स्कूल बम्हनी गुमला के छात्र यश राज ने जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. स्कूल से कुल 94 विद्यार्थियों ने परीक्षा लिखा था. परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा. छह विद्यार्थी 90 से 100 प्रतिशत अंक, 13 विद्यार्थी 80 से 89 प्रतिशत, 24 विद्यार्थी 70 से 79 प्रतिशत, 28 विद्यार्थी 60 से 69 प्रतिशत, 19 विद्यार्थी 50 से 59 प्रतिशत व चार विद्यार्थी 40 से 49 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण हुए हैं. जिसमें यश राज ने सर्वाधिक कुल 492 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया. वहीं द्वितीय जिला टॉपर अनिकेत कुमार सिंह को 479 अंक, तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र मोहम्मद शाहिल आलम को 476 अंक, चतुर्थ स्थान पर रहने वाले छात्र जय बेक को 460 अंक, पंचम स्थान पर रहने वाली छात्रा समीक्षा सिंह सिरमोर को 453 अंक, षष्ठम स्थान पर रहने वाले छात्र अनमोल कुमार तिग्गा को 450 अंक, सप्तम स्थान पर रहने वाले छात्र पार्थ पुरूषोत्तम को 449 अंक, अष्टम स्थान पर रहने वाले छात्र श्रेय कुमार गुप्ता को 443 अंक, नवम स्थान पर रहने वाली छात्रा सोनिया सुशाना तिर्की को 442 अंक दशम स्थान पर रहने वाले छात्र नैतिक केशरी व छात्रा वंदना सोरेंग को 440-440 अंक प्राप्त किया है. स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर वीरेंद्र तिर्की ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. उन्होंने बताया कि परीक्षा लिखने वाले शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल किया है. यह स्कूल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. हमारा प्रयास रहेगा कि स्कूल की यह उपलब्धि हर साल बरकरार रहे.
मेरा सपना है कि मैं एक सफल इंजीनियर बनूं : यश राज
गुमला शहर के बड़ाइक मुहल्ला में रहने वाले जिला टॉपर यश राज का सपना है कि भविष्य में वह एक सफल इंजीनियर बने. जिला टॉपर यश राज ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि पिता रूपेश राज व माता पूनम कुमारी एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के बेहतर मार्गदर्शन के कारण जिला टॉपर बनने का अवसर मिला. यश राज ने बताया कि घर में माता-पिता और स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने परीक्षा की तैयारी कराने में काफी सहयोग किया. माता-पिता ने कभी किसी प्रकार का दबाव नहीं दिया. खुले मन से परीक्षा की तैयारी की. जिसका नतीजा है कि मैं जिला टॉपर बना. यश राज ने बताया कि वह अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखेगा. जेईई की तैयारी करेगा और आइआइटी कॉलेज में दाखिल लेकर एक सफल इंजीनियर बनेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
