महिला के साथ दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज

आरोपी ने केस करने पर पूरे परिवार की हत्या करने की दी धमकी

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2025 11:37 PM

सिसई. सिसई प्रखंड की 31 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़िता ने सिसई थाना में आरोपी लठदाग गांव निवासी गणेश सिंह के विरुद्ध केस दर्ज करायी है. दर्ज केस में कहा है कि पीड़िता मंगलवार की शाम को घर के बगल में स्थित बगीचा में शौच करने गयी थी. इस बीच गणेश सिंह अचानक आकर उसे पकड़ लिया और पीड़िता के विरोध के बावजूद उसे जमीन पर पटक कर दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद किसी को इसके बारे में बताने पर उसे, उसके पति व बच्चों की हत्या करने की धमकी देकर चला गया. भयवश उसने किसी को कुछ नहीं बतायी. गुरुवार की सुबह उसने हिम्मत कर अपने पति व अगल-बगल के पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद थाना आकर आरोपी की विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी. इधर सिसई पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

37 जनशिकायतों का हुआ निष्पादन

चैनपुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में गुरुवार को आयोजित साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस पर कुल 40 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें जनशिकायत निवारण दिवस के दौरान विभिन्न प्रकार की शिकायतें सामने आयीं. प्रखंड सह अंचल कार्यालय द्वारा जन समस्याओं के समाधान के प्रति दिखायी गयी तत्परता की स्थानीय लोगों ने सराहना की. इस पहल से उम्मीद है कि भविष्य में भी लोगों की समस्याओं का त्वरित व प्रभावी ढंग से समाधान हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है