विश्व आदिवासी दिवस पर पॉलिटेक्निक में हुए विविध कार्यक्रम

विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | August 10, 2025 7:22 PM

गुमला विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर शिबा नारायण साहू, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अजीत कुमार शुक्ल, प्लेसमेंट व ट्रेनिंग इंचार्ज अमित रंजन ने विधिवत रूप से दीप जलाकर व भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया. तत्पश्चात विद्यार्थियों के बीच चित्रकला, निबंध लेखन व आदिवासी गीत गायन प्रतियोगिता हुई. जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने आदिवासी जीवन व संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को दर्शाने वाली चित्र बनाये. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रेया हर्षित (सीई), द्वितीय आकांक्षा कुमारी (सीई) व तृतीय स्थान पर नूतन कुमारी (एमई) रही. वहीं निबंध लेख प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने आदिवासी समुदायों, उनके इतिहास, परंपराओं व योगदान से संबंधित निबंध प्रस्तुत किया. जिसमें प्रथम दीपिका कुमारी (सीई), द्वितीय श्रेया हर्षित (सीई) व तृतीय स्थान पर विवेक बड़ाईक (एमई) रहा. आदिवासी गीत गायन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों में पीढ़ियों से चले आ रहे आदिवासी गीतों की प्रस्तुती दी. जिसमें प्रथम आकांक्षा कुमारी (सीई), द्वितीय रानी कुमारी (सीई) व तृतीय स्थान पर पंकज भगत (सीई) रहा. स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्राचार्य डॉक्टर शिबा नारायण साहू ने शिक्षा, स्वास्थ्य, मानवाधिकार, पर्यावरण, सामाजिक व आर्थिक विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आदिवासी संस्कृतियों के संरक्षण व सम्मान के महत्व पर अपने विचार साझा किया. साथ ही विभिन्न समुदायों के बीच समावेशिता व समझ को बढ़ावा देने में शैक्षणिक संस्थान की भूमिका पर जोर दिया. मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अजीत कुमार शुक्ल ने विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आदिवासी समुदाय शुरू से ही विभिन्न चुनौतियों का सामना करता रहा है. इस समुदाय की संस्कृति व परंपरा काफी प्राचीन है. जिसे संरक्षित व सम्मान करने की आवश्यकता है. वहीं संस्थान के निदेशक अभिजीत कुमार ने कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल होकर युवा पीढ़ी को आदिवासी समुदायों की संस्कृति व परंपराओं के प्रति सकारात्मक व उत्साही दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है