कंपनी के खिलाफ एकजुट हों : संयोजक

कंपनी के खिलाफ एकजुट हों : संयोजक

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2025 9:32 PM

गुमला. झारखंड नवनिर्माण दल व नन बैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच के बैनर तले पालकोट पुराना ब्लॉक के पास इस्माइल नगेसिया की अध्यक्षता में कंपनी में जमा पैसा के भुगतान की मांग को लेकर बैठक हुई. ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रभारी सह झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की लापरवाही से भुगतान नहीं हो पा रहा है. इसलिए सहारा इंडिया, एपीलाइन, साईं प्रकाश, विश्वामित्र, वेलफेयर, बारिस, पल्स समेत दर्जनों कंपनी में जमाकर्ता भारी संख्या में आंदोलन के लिए संगठित हो जाये, तभी भुगतान का रास्ता साफ होगा. प्रखंड में अभियान के प्रचार प्रसार के लिए नौ सदस्यीय टीम का गठन किया गया, जिसमें इस्माइल नगेसिया, फुल कुसुम सोरेंग, नारायण सिंह, रमेश प्रधान, मोहन साहू, जयप्रकाश मिंज, रोजालिया टोपनो, इंदिरा मिंज, ललिता देवी है. बैठक में नारायण सिंह, रमेश प्रधान, मोहन साहू, जयप्रकाश मिंज, विपिन किशोर होरो, अनिल एक्का, बसंत उरांव, कमल राम नगेसिया, सुगन राम, इंदिरा मिंज, ललिता देवी, बिरसमनी देवी, फुलमनी देवी, कोरटी तिर्की, मुक्ति लकड़ा, सरिता लकड़ा, रजनी उरांव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है