हथियार के साथ दो लोग गिरफ्तार, जेल

हथियार के साथ दो लोग गिरफ्तार, जेल

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 10:05 PM

घाघरा. थाना क्षेत्र के बेलागाड़ा गांव के पास से पुलिस ने हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें हालमाटी गांव निवासी विनोद उरांव व उदय उरांव शामिल हैं. गिरफ्तार युवकों के पास से एक पिस्तौल व कई कारतूस मिले हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव के पास कई युवकों का जुटान हुआ था, जहां पर हथियार लहराया जा रहा था. तभी अचानक थाना प्रभारी तरुण कुमार सादे लिबास में अपने पुलिस जवानों के साथ युवकों को घेर लिया, जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया. बाकी लोग भागने में सफल रहे. गिरफ्तारी के कुछ घंटे पहले हथियारबंद अपराधियों द्वारा एक हालमाटी गांव के ही लड़की को पिस्तौल दिखा कर धमकाया गया था. हथियारबंद अपराधियों की गतिविधि से इलाके में दहशत का माहौल है. पूर्व में भी मसरिया डैम के पास एक प्रेमी युगल से बाइक व मोबाइल हथियार के दम पर छीन कर अपराधी द्वारा ले जाया गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवक को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया.

प्रसाद साहू की हत्या से सुड़ी समाज में आक्रोश

गुमला. रायडीह प्रखंड के पोगरा गांव निवासी प्रसाद साहू की निर्मम हत्या से सुड़ी समाज के लोग आक्रोशित हैं. समाज के लोगों ने पुलिस से अपराधियों को गिरफ्तार करने व मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. गुरुवार को समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के परिवार से मिलने उनके गांव पोगरा स्थित प्रसाद साहू के घर पहुंचे, जहां की स्थिति आंखों को नम करने वाली थी. मृतक के छह बच्चे हैं, जिनमें पांच बेटियां व एक बेटा हैं. सभी नाबालिग हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति बिल्कुल दयनीय है. मृतक के परिजनों द्वारा आपबीती सुनने के बाद समाज की ओर से उन्हें आर्थिक मदद के रूप में कुछ राशि दी गयी और स्थानीय मुखिया से मिल कर सामाजिक सहायता राशि अंचल अधिकारी से बात कर यथाशीघ्र मुहैया करने के लिए आग्रह किया गया. तत्काल में राशन डीलर द्वारा चावल की बोरी भिजवाने के लिए कहा गया. एक प्रतिनिधि मंडल स्व प्रसाद साहू की हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक के पास लिखित आवेदन सौंपा, जिसमें हत्यारों को अविलंब गिरफ्तारी समेत परिवार की सुरक्षा व अन्य मांगों को रखा गया. प्रतिनिधिमंडल में सुड़ी समाज गुमला के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार साहू, निवर्तमान जिलाध्यक्ष सह प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष दिलीपनाथ साहू, जिला सचिव संदीप कुमार, कोषाध्यक्ष संजय कुमार व जिला कार्य समिति के सदस्य वरुण कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है