कुसुमबेड़ा पारिस में आदिवासी दिवस मनाया गया

कुसुमबेड़ा पारिस मैदान में रविवार को आदिवासी दिवस मनाया गया

By VIKASH NATH | August 10, 2025 9:18 PM

ठेठईटांगर. कुसुमबेड़ा पारिस मैदान में रविवार को आदिवासी दिवस मनाया गया. मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद सदस्य अजय एक्का ने कार्यक्रम में शामिल लोगो को संबोधित किया. कहा कि आदिवासी दिवस मनाया जाना तभी सार्थक होगा जब संविधान में दिये गये हक और अधिकार आदिवासियों को मिलेगा. हमें एकजुट व जागरूक होना होगा. पल्ली पुरोहित फादर मरियानुस एक्का ने आदिवासी दिवस के मौके पर सभी को बधाई देते हुए आदिवासी के हक़ व अधिकार को बताया. शिक्षा पर विशेष ध्यान देने व नशापान से दूर रहने की बातें कही. मौके पर विभिन्न मंडली के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. यहां पर कुल छह अखाड़े बनाये गये. अखाड़ा के सदस्यों द्वारा आदिवासी परिधानों में नृत्य गीत प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कैथोलिक सभा के अध्यक्ष विक्टोर बारला, महिला संघ की सुशीला सोरेंग, सुजाता व कुसुमबेड़ा पल्ली में आने वाले सभी मंडली के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. संत इग्नासियुस को हरा जशपुर की टीम क्वार्टर फाइनल में सिमडेगा. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में चल रहे 26वें वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार को मोटू इलेवन जशपुर छत्तीसगढ़ बनाम संत इंगनासीयूस गुमला के बीच मैच खेला गया.आज के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में नोमिता बा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेत्री पुष्पा कुल्लू , पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू उपस्थित थीं. समिति के सचिव मोनू बड़ाइक और समीउल्लाह ने अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद आयोजक राजेश कुमार सिंह, अध्यक्ष अमित डुंगडुंग, समसुल अंसारी,अफजल , समुल्लाह, कंचन कबीर, डेनियल मिंजं, मरियम कुल्लू, इसीदोर केरकेट्टा, सुबास महतो, सुषमा कुजुर के नेतृत्व में अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. आज खेले गये मैच में मोटू इलेवन जशपुर छत्तीसगढ़ की टीम ने संत इग्नासियुस गुमला को 2-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.सोमवार को मोटू इलेवन जशपुर बनाम जय श्री राम फुटबॉल क्लब सरगुजा के बीच मैच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है