नदी से बालू लेकर भाग रहे ट्रैक्टर ने वृद्ध महिला को कुचला, हो गयी मौत

जारी थाना के कमलपुर गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से जारी गांव निवासी स्वर्गीय एमानुवेल खलखो की पत्नी करमेला खलखो (65) की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि जिस ट्रैक्टर की चपेट में आने से करमेला की मौत हुई.

By Prabhat Khabar | October 27, 2021 1:35 PM

गुमला : जारी थाना के कमलपुर गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से जारी गांव निवासी स्वर्गीय एमानुवेल खलखो की पत्नी करमेला खलखो (65) की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि जिस ट्रैक्टर की चपेट में आने से करमेला की मौत हुई. उस ट्रैक्टर में अवैध रूप से कमलपुर नदी से बालू का उठाव किया जा रहा था. बालू उठाव करने के बाद ट्रैक्टर चालक व कर्मियों को पता चला कि पुलिस छापा मारने आ रही है.

इसके बाद चालक ट्रैक्टर को स्पीड में लेकर भागने लगा. इसी दौरान करमेला ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी. ट्रैक्टर करमेला को रौंदते हुए भाग निकला. जिससे करमेला का माथा फट गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना पर पुअनि अजय रजक दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. जहां उन्होंने करमेला की बेटी से मोबाइल पर संपर्क किया. वह छत्तीसगढ़ के पाकरटोली गांव में रहनेवाली है.

जारी पहुंचने पर पुअनि ने उसे घटना के संबंध में जानकारी दी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उसकी बेटी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसकी मां करमेला उसके साथ पाकरटोली में ही थी. परंतु राशन दुकान से राशन उठाने की बात कह कर जारी लौटी थी.

नदी से बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है :

जारी. बताते चलें कि झारखंड-छत्तीसगढ़ बॉर्डर के जारी प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत के कमलपुर गांव से होकर बहने वाली नदी से रोजाना बालू का उठाव धड़ल्ले से हो रहा है. मंगलवार को भी नदी से बालू का उठाव रहा था. पुअनि अजय रजक ने बताया कि पता चला है कि ट्रैक्टर छत्तीसगढ़ के जशपुर के सोनू नामक व्यक्ति का है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जल्द ही गाड़ी सहित ड्राइवर और मालिक हमारे गिरफ्त में होंगे.

Next Article

Exit mobile version