राजेश लोहानी बनेंगे चेंबर अध्यक्ष, आज होगी घोषणा
राजेश लोहानी बनेंगे चेंबर अध्यक्ष, आज होगी घोषणा
गुमला. गुमला चेंबर ऑफ कामर्स का अध्यक्ष राजेश लोहानी बनेंगे. इसकी घोषणा 11 जनवरी को होगी. इस बार चेंबर चुनाव में वोटिंग नहीं हुई. क्योंकि चेंबर के लिए 21 कार्यकारिणी सदस्यों की जरूरत होती है और नामांकन 23 उम्मीदवारों ने किया था. जिसमें दो उम्मीदवारों का नामांकन रद्द होने के बाद मात्र 21 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में बचे थे. इस कारण इन 21 उम्मीदवारों को निर्विरोध विजय घोषित कर दिया गया. इन 21 उम्मीदवारों का लीडर राजेश लोहानी थे. इस कारण राजेश लोहानी अध्यक्ष बनेंगे. इसकी घोषणा आज होने के साथ ही राजेश लोहानी के नेतृत्व में सभी उम्मीदवारों का शपथ ग्रहण होगा. सहायक चुनाव पदाधिकारी हिमांशु केशरी ने बताया कि 11 जनवरी को 6.30 बजे नगर भवन गुमला में शपथ ग्रहण समारोह होगा.
विजय उम्मीदवारों के नाम
राजेश लोहानी, नीरज कुमार गुप्ता, अभिजीत कुमार जायसवाल (रॉकी), संजीव मालानी, अजय कुमार, दिलीप कुमार गुप्ता, पंकज खंडेलवाल, अनिकेत कुमार, अमित मंत्री (गोलू), मुनी लाल साहू, राजेश लोहानी, प्रतीक कुमार अग्रवाल (सोनू), बबलू वर्मा, गुरमीत सिंह, गुन्नू शर्मा, अमित मंत्री, राहुल केशरी, प्रणय कुमार साहू बिट्टू, आदित्य कुमार गुप्ता, रितेश कुमार गुप्ता, विकास कुमार सिंह, सुमित साबू.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
