साप्ताहिक बैठक शाम पांच बजे तक ही करने का आदेश जारी हो : सचिव
राज्य जनसेवक संघ व राज्य पंचायत सेवक संघ गुमला की संयुक्त बैठक
गुमला. झारखंड राज्य जनसेवक संघ व झारखंड राज्य पंचायत सेवक संघ गुमला की संयुक्त बैठक शनिवार को नगर भवन गुमला परिसर में हुई. अध्यक्षता प्रेमलता सोरेंग ने की. बैठक में प्रखंड स्तर से आये सक्रिय कर्मियों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए कहा कि प्रखंड स्तर पर आये दिन कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जाता है. कार्यालय समय के बाद शाम पांच बजे के बाद घर जाने के समय में साप्ताहिक बैठक की जाती है, जिससे कर्मचारियों व खासकर महिला कर्मचारियों को परेशानी होती है. कहा कि नियम के विरुद्ध जनसेवकों का स्थानांतरण किया गया है. कई जनसेवकों को पैकेज प्रखंड में नहीं कर सीडी प्रखंड में स्थानांतरण किया गया है, जिससे वेतनादि की समस्या उत्पन्न हो गयी है. संघ के जिला सचिव भूषण कुमार ने क्षेत्रीय कर्मचारियों को अपमानित करने जैसी कार्रवाई की निंदा की. उन्होंने संघ की ओर से जिला प्रशासन से मांग की गयी कि साप्ताहिक बैठक शाम पांच बजे तक ही करने का आदेश जारी किया जाये, अन्यथा बैठक का बहिष्कार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जनसेवक व पंचायत सेवकों के पास तरह-तरह के काम रहते हैं. इसके बावजूद उन्हें अपमानित करना गंभीर मामला है. पूर्व अध्यक्ष महेश कुमार ने एकजुटता के साथ अपनी हक की रक्षा हेतु आंदोलन करने की आवश्यकता पर बल दिया. बैठक के अंत में बीते दिनों गुमला प्रखंड के जनसेवक विजय एक्का के असामयिक निधन पर शोक जताया गया. बैठक में अनिल टोप्पो, शनिचरवा बरवा, शंकर साहू, जयंती टोप्पो, शंकर खेीरवार, जितेंद्र राम, नंदलाल टोप्पो, राकेश कुमार, पार्वती कुमारी, अंजली तिर्की, धीरजन साहू, विनय कोंगाड़ी, दिनेश बड़ाइक, कलेश्वर साहू, लक्ष्मण राम, संगीता कुमारी, आलोक खाखा, बिंदेश्वर महतो, मोनिका मिंज, कविता बिलुंग, शशि पाव बरवा, अनिल टोप्पो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
