ससुराल में दामाद की हुई पिटाई, भर्ती

ससुराल पक्ष ने लाठी डंडे और पत्थर से मार कर किया घायल

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2026 10:06 PM

गुमला. गुमला में ससुराल आयो दामाद की बेरहमी से पिटाई की गयी. ससुराल पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे व पत्थर से मार घायल कर दिया. मामला गुमला सदर थाना के खोरा पतराटोली गांव की है. गांव के 29 वर्षीय शिवराज कुमार साहू को पत्नी समेत सास, ससुर और साला ने मारपीट कर घायल कर दिया है. परिजन सदर अस्पताल में भर्ती कराये. पीड़ित का भाई युवराज साहू ने बताया कि शिवराज साहू अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में काम करता था, जहां से उसकी बीवी पहले ही घर आ गयी थी और शिवराज नौ जनवरी शुक्रवार की शाम को अपने घर खोरा पतराटोली आया हुआ था, जिसका गांव में ही ससुराल है. शनिवार को अपनी ससुराल गया था, जहां ससुराल पक्ष के लोगों ने शाम 5:30 बजे मारपीट कर घायल कर दिया है. बताया गया कि जांच के बाद थाना में केस दर्ज किया जायेगा.

200 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी

चैनपुर. चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के लुथेरान मैदान में शनिवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ चैनपुर के उपप्रमुख सह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद खलखो व चैनपुर मुखिया शोभा देवी ने संयुक्त रूप से किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धनुर्धर समुराई ने कहा कि कई बीमारियों की जांच और परामर्श दिया गया, जिसमें गंभीर बीमारी टीबी, कैंसर, एचआइवी और कुष्ठ रोग (लेप्रोसी) की जांच की गयी. स्वास्थ्य मेले में 200 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है