ककड़ोलता में सुव्यवस्थित तरीके से लगेगा राजकीय मेला

ककड़ोलता में सुव्यवस्थित तरीके से लगेगा राजकीय मेला

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2026 10:14 PM

डुमरी. ककड़ोलता आदिवासी धार्मिक स्थल पर 23 जनवरी को आयोजित होने वाले राजकीय मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को टांगरडीह गांव स्थित झखरकुंबा भवन परिसर में बैठक हुई. अध्यक्षता वरिष्ठ अगुवा जगरनाथ भगत ने की. बैठक में मोहरलाल उरांव ने आगामी राजकीय मेले के कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी. कहा कि ककड़ोलता आदिवासी धार्मिक स्थल पर लगने वाला यह राजकीय मेला हम सभी आदिवासियों के लिए गौरव व आस्था का विषय है. इस वर्ष मेले को पहले से अधिक भव्य और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए धार्मिक स्थल की विशेष सजावट, साफ-सफाई समेत अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. कहा कि राजकीय मेले की सफलता में प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों की अहम भूमिका होगी. मेले में आने वाले अतिथियों व श्रद्धालुओं के स्वागत की जिम्मेदारी अलग-अलग गांवों को सौंपी जायेगी, ताकि सभी लोग इस आयोजन से जुड़ सकें और सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके. जगरनाथ भगत ने कहा कि राजकीय मेला आदिवासी संस्कृति, परंपरा व एकता को मजबूत करने का अवसर है और सभी लोग मिल कर इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनायेंगे. बैठक में जितिया उरांव, अकलू भगत, बीरेंद्र भगत, प्रदुमन भगत, सुनील उरांव, रमेश उरांव, वासुदेव भगत, मीना देवी, ममता देवी, लीलावती देवी, अनुपा खलखो, आजाद भारत, धनेश्वर भगत, सतेंद्र भगत, सुमित्रा कुमारी आदि उपस्थित थे. इधर, सिरसीता नाले तीर्थ दर्शन यात्रा को लेकर 11 जनवरी को ककड़ोलता परिसर में बैठक होगी. इसमें पांच फरवरी को आयोजित सिरसीता नाले तीर्थ दर्शन यात्रा को सफल बनाने पर चर्चा की जायेगी. यह जानकारी धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है