मंत्री व सचिव से मिलेंगे संवेदक, कार्रवाई नहीं हुई, तो हाईकोर्ट जायेंगे

नगर परिषद द्वारा 1.44 करोड़ के टेंडर में संवेदकों को भाग नहीं लेने देने का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2026 10:10 PM

गुमला. नगर परिषद गुमला ने 1.44 करोड़ रुपये के टेंडर में भाग लेने से संवेदकों को रोकने का मामला गरमा गया है. संवेदकों ने नगर परिषद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शनिवार को एक बार पुन: नगर परिषद कार्यालय के बाहर जुटे. इसके बाद टेंडर में संवेदकों को भाग लेने से रोकने के मामले में चर्चा की गयी. साथ ही संवेदकों ने यह स्पष्ट किया कि इस मामले को लेकर नगर विकास विभाग झारखंड सरकार के मंत्री व नगर विकास विभाग के सचिव से रांची जाकर गुमला के संवेदक मुलाकात करेंगे. गुमला प्रशासक व सिटी मैनेजर के खिलाफ शिकायत करते हुए गुमला से हटाने की मांग की जायेगी. मंत्री व सचिव के स्तर से अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो हाईकोर्ट जायेंगे. टेंडर मामले में प्रशासक व सिटी मैनेजर के खिलाफ केस किया जायेगा, इसके लिए सभी संवेदक पैसा चंदा इकट्ठा करेंगे. संवेदकों ने कहा है कि पूर्व में भी एसीए मद के भुगतान को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. अब नगर परिषद के खिलाफ संवेदक हाईकोर्ट की शरण लेंगे. आजसू पार्टी के जिला महामंत्री सह संवेदक आनंद कुमार गुप्ता ने कहा है कि नगर परिषद गुमला में मनमौजी काम हो रहा है. प्रशासक व सिटी मैनेजर अपने हिसाब से हर एक योजना की सेटिंग गेटिंग करते हैं, जिसका खमियाजा यहां के संवेदकों को भुगतना पड़ रहा है. यहां सेटिंग कर एक-दो संवेदकों को सभी योजना का लाभ दिया जाता है. श्री गुप्ता ने कहा है कि इस मामले को लेकर गुमला उपायुक्त से नौ जनवरी को ही लिखित शिकायत की गयी है. लेकिन अब तक नगर परिषद के मामले में कार्रवाई नहीं हुई और न ही टेंडर रद्द कर दोबारा निविदा निकालने की प्रक्रिया की गयी है. इसलिए मजबूर अब संवेदक बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि गुमला के विकास के लिए संवेदक हर समय लगे रहते हैं. लेकिन कई ऐसे संवेदक हैं, जिनकी पहुंच बड़े नेताओं तक नहीं है. उन्हें टेंडर नहीं मिलता है. लेकिन जिन संवेदकों की पहुंच बड़े नेता व प्रशासक के बीच है, उन्हें तुरंत टेंडर मिल जाता है. परंतु अब नगर परिषद में टेंडर के इस धांधली को चलने नहीं दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है