ईमानदारी से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहें छात्र : एचएम
जय किसान प्लस टू स्कूल में स्वागत सह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित
रायडीह. एचएम फादर सीप्रियन कुजूर ने कहा है कि काफी संघर्ष व कई लोगों के योगदान के बाद आज जय किसान प्लस टू मांझाटोली इस बुलंदी पर पहुंचा है. खुशी इस बात की है कि स्कूल के बच्चे लगातार मैट्रिक व इंटर में बेहतर प्रदर्शन कर जिले में स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं. छात्रों से अपील है कि आप अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहे. बुधवार को विद्यालय में स्वागत सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मैट्रिक व इंटर के टॉपर छात्रों को स्कूल परिवार ने सम्मानित किया. एचएम ने कहा कि इंटर पास करने वाले छात्र अपनी रुचि के अनुसार विषय का चयन कर आगे बढ़ें. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभात खबर गुमला के ब्यूरो चीफ दुर्जय पासवान, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख इस्माइल कुजूर, पुष्पा बाड़ा, पूर्व मुखिया अनूप कुजूर, प्रधानाचार्य फादर सीप्रियन कुजूर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में इस वर्ष नये नामांकित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया. फादर विजय ने स्कूल के स्थापना के इतिहास की जानकारी दी. किस प्रकार 1966 ईस्वी में स्कूल की स्थापना हुई और पेड़ के नीचे तक शुरुआती क्षणों में स्कूल चला. आज जय किसान स्कूल गुमला ही नहीं पूरे झारखंड में एक अलग पहचान रखता है. मुख्य अतिथि दुर्जय पासवान ने कहा कि यह विद्यालय दिनों दिन आकाश की बुलंदियों को छू रहा है. यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राएं परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन कर रहे हैं. आज से 59 वर्ष पूर्व जब इस विद्यालय की शुरुआत हुई थी, तब तीन छात्र थे. पर अभी इस विद्यालय में लगभग तीन हजार छात्र हैं. यह संख्या विद्यालय के महत्व को बतलाता है. छात्र-छात्राओं ने स्वागत स्वरूप मंगलाचरण नृत्य व स्वागत गान प्रस्तुत किया. मनोरंजन के लिए एक से बढ़ कर एक नृत्य प्रस्तुत किये गये, जो लोगों को थिरकने में मजबूर कर दिया. मौके पर फादर संदीप केरकेट्टा, फादर वाल्टर कुजूर, सिस्टर सलोमी डांग, स्माइल कुजूर, अनूप फ्रांसिस कुजूर, पुष्पा बाड़ा, अजय बेक, ज्योति केरकेट्टा, बादल कुमार, सुचिता इंदवार, अनिमा टोप्पो, रामनाथ साहू सहित विद्यालय परिवार मौजूद था. सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राएं: मैट्रिक में नूतन कुजूर, मनोहर एक्का, गुड़िया कुमारी, इंटर कला में कंचन कुमारी, अंजली मिंज, सुरेश गोप, वाणिज्य संकाय में शीला एक्का, अमित केरकेट्टा, दिलभंजन मुंडा, विज्ञान संकाय में सीता कुमारी, प्रकाश किड़ो, भूषण तिर्की को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
