पेड़ से टकरायी स्कूटी, चालक की मौत
पेड़ से टकरायी स्कूटी, चालक की मौत
बिशुनपुर. थाना क्षेत्र के चोरकाखांड़ निवासी मुकेश नागेशिया (18) सड़क हादसे में घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सीएचसी बिशुनपुर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. सदर अस्पताल गुमला में देर रात इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते एसआइ विनय कुमार महतो सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मुकेश गुरुवार को स्कूटी चला रहा था. चोरकाखांड़ पुलिस पिकेट के समीप तीखे मोड़ में तेज गति से होने के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया था.
सड़क हादसे में तीन घायल, एक गंभीर
बसिया. प्रखंड मुख्यालय गेट के निकट शुक्रवार को शाम छह बजे केटीएम बाइक ने स्पेलेंडर में टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें एक की हालात गंभीर है. जानकारी के अनुसार केटीएम बाइक सवार युवक अरविंद बाखला (25 वर्ष) ममरला का रहने वाला है. वहीं स्पेलेंडर में सवार उत्तर प्रदेश निवासी नईम खान (55 वर्ष) एवं मुस्तकीम खान (58 वर्ष) दोनों कोनबीर से आ रहे थे. नईम खान और मुस्तकीम खान दिनेश नाग के घर में किराये में रह कर कुर्सी बेचते हैं. जैसे दोनों घर के निकट पहुंचे.अपनी स्पेलेंडर बाइक को घर की ओर मोड़ दिया, तभी पीछे से आ रही केटीएम बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क में जा गिरे ओर गंभीर रूप से घायल हो गये. अरविंद बाखला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
