कच्ची सड़क से नहीं मिला छुटकारा, बरसात में हो जाता है कीचड़मय

अंबवा गांव के ग्रामीणों ने सड़क पर धनरोपनी कर किया विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2025 10:19 PM

गुमला. गुमला शहर से 10 किमी दूर स्थित अंबवा पंचायत के चार हजार आबादी वाला अंबवा गांव में बरसात में लोगों को सड़क पर चलना दूभर हो गया है. आजादी के 77 साल बाद भी कच्ची सड़क से गांव को निजात नहीं मिला है. गांव के सेमर मोड़ से नदीटोली, शुक्रवार बाजार से लेकर नीचे टोला व मंदिर तक की सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है. इस कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने मंत्री से लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों को गांव की सड़क की समस्या से अवगत कराया. परंतु अब तक कोई पहल नहीं होने पर गांव के लोगों में आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की दोपहर सड़क के मुख्य मार्गों पर धनरोपनी कर अपना प्रदर्शन किया. इस क्रम में एक ऑटो से स्कूली बच्चों को उनके घर पहुंचाया जा रहा था. ऑटो कीचड़ में फंस गया. इसके बाद ग्रामीणों ने ऑटो को धक्का देकर कीचड़ से निकाला. ग्रामीणों ने कहा है कि प्रशासन गांव की सड़क को बनाने की पहल करें, नहीं तो मजबूरन हमलोग गुमला पहुंच कर शहर में आंदोलन करेंगे.

नेताओं की बेरुखी से परेशान हैं लोग : परवेज

ग्रामीण परवेज अंसारी ने कहा कि हम हर चुनाव में वोट कर अपना विधायक व सांसद चुनते हैं. पर चुनाव जीतने के बाद कोई भी गांव का हाल झांकने तक नहीं आता है. प्रशासन गांव की सड़क बनाये.

मरीजों को अस्पताल ले जाने में परेशानी : मकसूद

मकसूद आलम ने कहा कि सड़क में कीचड़ जमा होने से चलना मुश्किल हो गया है. कोई वाहन पार नहीं हो पाता है. इस कारण गर्भवती महिलाएं व बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने में परेशानी होती है.

गांव की समस्या को समझें अधिकारी : गजेंद्र

गजेंद्र नायक ने कहा कि हमलोगों ने अपनी समस्याओं को नेता से लेकर अफसर तक पहुंचाया है, परंतु कोई पहल नहीं हो रही है. कई वर्षों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, जो अब तक पूरा नहीं हुई है.

नेताओं ने हमलोगों को सिर्फ ठगा है : तनवीर

तनवीर आलम ने कहा कि नेताओं व मंत्री द्वारा सड़क निर्माण की अनुशंसा की गयी, परंतु इस ओर कोई कार्य नहीं हुआ है. हम ग्रामीणों को सिर्फ ठगने का कार्य किया जाता है. सड़क के कारण हादसे हो रहे हैं.

कीचड़ में तब्दील हो गयी है सड़क : मकसूल

मकसूल आलम ने कहा कि बरसात में हमारे गांव की सड़क कीचड़ में बदल जाती है, जिससे ग्रामीणों समेत स्कूली बच्चों को आवागमन करने में काफी परेशानी होती है. प्रशासन से अनुरोध है कि सड़क बनवा दें.

गांव में सड़क बनाये प्रशासन : सलमान

सलमान अंसारी ने कहा कि मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि हम ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द गांव में सड़क का निर्माण कराया जाये. जिससे हम सभी ग्रामीणों की समस्या दूर हो जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है