भारत की जनगणना 2027 के तहत प्री टेस्ट प्रशिक्षण शुरू

भारत की जनगणना 2027 के तहत प्री टेस्ट प्रशिक्षण शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2025 9:27 PM

गुमला. भारत की जनगणना 2027 के तहत सदर प्रखंड सभागार गुमला में तीन दिवसीय प्री-टेस्ट प्रशिक्षण सोमवार को शुरू हुआ. पहले चरण में मकानों का सूचीकरण व मकानों की गणना की जायेगी. वहीं दूसरे चरण में उक्त चिह्नित गांवों में जनगणना होगी. प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता गुमला शशिंद्र कुमार बड़ाइक, प्रभारी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी माधुरी कुमारी बेक, चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा समेत अन्य संबंधित पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण में मकानों के सूचीकरण व मकानों की गणना से संबंधित दी जा रही जानकारियों को बेहतर तरीके से समझने की बात कही, ताकि गणना के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि अथवा परेशानी नहीं हो. प्रशिक्षण में स्टेट से आये मुख्य प्रशिक्षक डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र कुमार गुप्ता तथा स्टेटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर जीआर वन दीपक कुमार, जीआर टू संजीव कुमार मांझी व मोहम्मद तसीकुर रहमान ने प्रशिक्षणार्थियों को गणना से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मौके पर कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक अभय कुमार शर्मा, सरवर आलम, ईश्वर दत्त पांडेय समेत अन्य मौजूद थे.

ज्ञात हो कि भारत की जनगणना 2027 के तहत भारत सरकार द्वारा प्री-टेस्ट गणना के लिए झारखंड राज्य के गुमला जिला का भी चयन किया गया है. जिले के सदर प्रखंड गुमला अंतर्गत 20 ग्रामों में प्री-टेस्ट गणना किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है